अनूठा आयोजन: सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में होगा पूर्व छात्रों का सम्मेलन, 1998 से लेकर अब तक पढ़कर निकल चुके छात्र होंगे एक जगह इकट्ठा, यादें करेंगे ताजा,बताएंगे अपना अनुभव
बालोद । बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक अनूठा आयोजन होने जा रहा है।
यहां 1998 से अब तक पढ़कर निकल चुके करीब 600 पूर्व छात्रों का सम्मेलन हो रहा है। यह आयोजन 17 फरवरी शनिवार को होगा। जिसकी तैयारी में शाला परिवार , सिद्धि विनायक शिक्षण समिति सहित अन्य जुटे हुए हैं। आयोजन का उद्देश्य पूर्व छात्रों को एक जगह इकट्ठा करना और उनका अनुभव जानना है ताकि आज की पीढ़ी को उनसे प्रेरणा मिल सके। प्रधानाचार्य ताराचंद साहू ने बताया कि बाल्यकाल की मधुर स्मृतियों के स्मरण और राष्ट्रीय और सामाजिक बोध प्रखर रहे, इनके माध्यम से विद्यालय में संस्कारों, अनुशासन के द्वारा राष्ट्र की प्रगति और समाज सेवा के संकल्प को पूर्ण किया जा सके, इस उद्देश्य से सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में पूर्व छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
इस तरह से होगा कार्यक्रम
17 फरवरी शनिवार को सुबह 9:30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें पूर्व छात्रों द्वारा अपना परिचय और अनुभव कथन बताया जाएगा। साथ ही पूर्व छात्रों का ही खेलकूद का कार्यक्रम भी होगा। जिसमें छात्रों के लिए एकल अभिनय, तात्कालिक भाषण, आज के युवा युवा और युवती में मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग को लेकर वाद विवाद होगा। छात्राओं के द्वारा भजन प्रतियोगिता, इशारों को समझना, परिवार और संस्कार को लेकर वाद विवाद होगा। इसी तरह माता वर्ग के लिए चावल से कंचा निकालना, पारंपरिक गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।इस तरह एक मंच पर सभी पीढ़ियां इकट्ठा होगी और एक अलग ही माहौल तैयार होगा। 25 साल से कायम शिक्षा के साथ संस्कारों की श्रृंखला को संजोने के लिए यह पहल की जा रही है। आयोजन में वर्तमान अध्ययनरत बच्चों के पालकों का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।