बड़गांव में 14 फरवरी को पुष्पांजलि सुरता कार्यक्रम का हो रहा विशेष आयोजन, पहुंचेंगे नामी कलाकार
बालोद/डौंडीलोहारा। डौंडी लोहारा ब्लॉक के ग्राम बड़गांव में पुष्पांजलि सुरता कार्यक्रम का आयोजन 14 फरवरी को किया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ साहित्यकार, कलाकार सहित ख्याति प्राप्त लोगों का सम्मान समारोह होगा। साथ ही रात्रि में अलग-अलग कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ लोक संगीत के पितामह स्व खुमान साव, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार स्वर्गीय गौकरण साहू और तबला वादक स्वर्गीय दिलीप निषाद की स्मृति में हर साल आयोजित किया जाता है। आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश देशमुख होंगे। अध्यक्षता एलआईसी बालोद के विकास अधिकारी विनोद कुमार साहू करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि और साहित्यकार सीताराम साहू श्याम, एलआईसी सैटेलाइट ऑफिस ब्रांच मैनेजर बालोद प्रणय रामटेके, कवित्री कवियत्री दुर्ग थ्रीमा साहू, हस्तशिल्प बस्तर आर्ट के कलाकार दीपक तारम, मोर अंगना के फूल के लेखक कीर्तन देवांगन, बडगांव सरपंच दीपक ठाकुर, ग्राम प्रमुख चमरु राम ठाकुर होंगे। मुख्य आयोजक सरोजनी साहू धर्मपत्नी स्व गौकरण साहू, युगल किशोर साहू ने बताया कि रात्रि में नैनाभिराम प्रस्तुति होगी। जिसके तहत संध्या 6:00 बजे से स्वरधारा मानस परिवार तुलसीपुर राजनांदगांव, रात्रि 8:00 से 12 बजे तक भजन ग्रुप नगरी परमेश्वर साहू के कृष्णाय अर्पण की प्रस्तुति होगी। साथ ही कॉमेडी किंग पप्पू चंद्राकर और घेवर यादव भी अपनी प्रस्तुति देंगे।