बालोद। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन बालोद के जिला अध्यक्ष देवेंद्र हरमुख की अगवाई में अपने विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या अवगत कराई जिसमें उनकी प्रमुख मांग सहायक शिक्षकों की प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति है। साथ ही जीपीएस का पासबुक पूरे जिले में पांचो विकासखंड में शिविर के माध्यम से सभी का जीपीएस पासबुक का संधारण किया जाए। शिक्षकों का शिक्षण व्यवस्था के अंतर्गत पास के स्कूल में ही दिया जाए तथा दर्ज संख्या के हिसाब से ही उनकी शिक्षण व्यवस्था में किया जाए। डौण्डी विकासखंड के अंतर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिन शिक्षिकाओं के पति बीएसपी में कार्यरत है एवं बीएसपी क्वार्टर में रहते हैं उनके गृह भाड़ा भत्ता विगत चार माह से काटा गया है, जिसे एरियस के रूप में संबंधित के खातों में जमा किया जाए। संसोधित शिक्षकों के वेतन 4 माह से अप्राप्त है उसे जल्द से जल्द वेतन उनके खातों में जमा किया जाए।
प्रतिनिध मंडल में जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख, जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, सचिव अश्वनी सिन्हा, ख़िलानाद साहू, छबिलाल साहू, अनिल दिल्लीवार, प्रह्लाद कोसमार्य,धनेश यादव, आरिफ सिद्दकी,संदीप पांडेय, नकुल अलेन्द्र, गेवेंद्र मानिकपुरी, श्रीमती शशि सिंग,ममता घराना आदि उपस्थित थी।