November 23, 2024

पर्वतारोहण के क्षेत्र बालोद जिले से रूपेश साहू और लोकेश साहू का नाम वर्ल्ड वाईड बुक ऑफ रिकार्ड मे दर्ज

आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा पीक (ऊंचाई 4019 फीट) पर लहराया था 75 फीट का विशाल राष्ट्र ध्वज

बालोद। काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
इस लाइन को चरितार्थ करते हुए छत्तीसगढ़ के 06 पर्वतारोही साथियों ने एक नया कीर्तिमान रचा है.. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा पीक (ऊंचाई- 4019 फीट) पर, आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर 75 फिट का विशाल राष्ट्र ध्वज तिरंगा लहराकर वर्ल्ड रिकार्ड (वर्ल्ड वाईड बुक ऑफ रिकार्ड) मे अपना नाम दर्ज करवाया है जिनका अभिनन्दन राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल में प्रदेश की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच द्वारा किया गया l मिशन गौरलाटा मे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले के पर्वतारोही साथी शामिल थे जिसमें बालोद जिले के ग्राम पंचायत ख़ामतराई से रूपेश साहू पिता श्रीं हेमंत कुमार व लोकेश साहू पिता श्रीं खेमलाल साहू, राजनांदगांव से जितेन्द्र मानसिंह साहू, नीतेश अग्रवाल, गरियाबंद से खेमराज साहू और बेमेतरा से कुनाल गुप्ता शामिल थे l

पर्वतारोहण के क्षेत्र में उपलब्धियां

पर्वतारोहण के क्षेत्र मे रूपेश साहू और लोकेश साहू ने उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले मे स्थित केदारकांठा ट्रैक (ऊंचाई- 12500 फीट), करकोटक ट्रेक (ऊंचाई – 6319 फीट), नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी चाइना पीक (ऊँचाई – 8622 फीट) का सफल आरोहण कर ग्रामीण अंचल, जिले सहित पूरे प्रदेश को गौरवांवित किया है l वही राजनांदगांव जिले से जितेंद्र साहू ने हिमाचल प्रदेश के करोल टिब्बा ट्रेक (ऊंचाई – 2240 मीटर) का सफल आरोहण किया है l

You cannot copy content of this page