देवरीबंगला ।विधायक कुंवरसिंह निषाद ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राघोनवागांव, साल्हेबाजार,मनकी (साल्हे),गणेशखपरी, खामभाट, खामतराई,फुलसुंदरी एवं पिनकापार में आभार यात्रा निकाली। ग्राम राघोनवागांव, गणेशखपरी,पिनकापार में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।
विधायक कुंवरसिंह निषाद ने आभार सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसने और महिलाओं की घोषणा पत्र में किया गया वादा पूरा करें अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। विधानसभा सत्र के दौरान किसान महिलाएं और युवाओं के साथ अन्याय का मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जनता का प्रेम और आशीर्वाद है कि उन्होंने मुझे दूसरी बार विधायक चुना है। यह जीत क्षेत्र की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है।मैं हृदय से आप सभी का कृतज्ञ हूं कि विधानसभा के इस चुनाव में आप ने पिछले बार की तरह मुझमें अपना विश्वास एक बार फिर व्यक्त किया। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के अलावा सभी ग्रामीणो ने भी जिस तरह मेरी जीत के लिए परिश्रम किया, उसके लिए मैं सच्चे मन से सभी का आभारी हूं। मेरा जीवन आप सबके सामने एक खुली किताब की तरह रहा है। मैंने अपने इस वृहद परिवार का हर तरह से ख्याल रखने का हमेशा प्रयास किया हे। मैं जानता हूं कि आने वाले दिन और मुश्किल भरे हैं। लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि आपके समर्थन और विश्वास की शक्ति के सहारे हर चुनौती को पार करेंगे। आपसे मिले प्रेम, स्नेह और समर्थन के लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, सरपंच सोमिन भूआर्य,हुमकरण सुधाकर, जनपद सदस्य केजूराम सोनबोईर, संजीव चौधरी, सुभाष पुस्तकर, तरुण पारकर, सागर साहू, दुर्गा ठाकुर, सुमन सोनबोईर, ढालसिंह ठाकुर,भूषण यदु, भूषण मारकंडे, राधेश्याम सुधाकर, दिनेश धनजंय, नीलम देवी, चुम्मन शांडिल्य, परस सुधाकर सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बङी संख्या में उपस्थित थे।