खबर का असर: चौथे दिन छत से नीचे आया नंदी महाराज, देखें किस तरह ग्रामीण और पशु विभाग ने लगाया जुगाड़, बिना क्रेन के ही उतारने में मिली सफलता
दीपक यादव, बालोद। आखिरकार परसदा के ग्राम पटेल भावसिंह यदुवंशी के घर के छत पर चढ़े नंदी (सांड) को उतारने में पशु चिकित्सा विभाग ने सफलता हासिल कर ली है। अच्छी और रोचक बात यह है कि बिना किसी क्रेन की मदद से ही देसी जुगाड़ से ही इसे उतारने का काम सफलता से किया गया। इसमें गांव की कुछ किसानों सहित पशु विभाग के अफसरों का दिमाग शामिल था। पशु चिकित्सा विभाग क्रेन के जुगाड़ में लगा हुआ था। लेकिन क्रेन नहीं मिलने पर जैसे भी जुगाड़ करके उतारने की मंशा से मंगलवार की शाम को टीम दलबल के साथ पहुंची थी। और देखा गया कि कहां से कैसे इसे उतारा जा सकता है ।जिस मकान के पास सांड चढ़ा हुआ था वहां साइड में ही गली थी। गांव के ही पूर्व सरपंच हीरामन ठाकुर ने सुझाव दिया कि क्यों ना सीढ़ियों पर पैरा भर दे। जिससे गड्ढा छिप जाएगा और नंदी को डर नहीं लगेगा और वह एक बालकनी तक उतर कर आ जाएगा और गली में ट्रैक्टर ट्राली रख देंगे तो उसमें फिर वह उतर जाएगा। अधिकारियों ने उनकी बात मानी और वैसा ही प्रबंध शुरू कर दिया। प्लान कामयाब हो गया। सीढ़ियों पर पूरी तरह से पैरा भर दिया गया फिर सांड को नीचे आने के लिए चारे का लालच दिया गया। पर वह आने के मूड में नजर नहीं आ रहा था। फिर क्या था उसके गले में रस्सी बांधी गई और उसे पीछे से धक्का दिया गया। उस पर पानी डाला गया। धीरे-धीरे फिर सांड नीचे की ओर आने लगा और ट्राली में कूदा फिर कुछ देर ले जाकर गांव में उसे छोड़ दिया गया। इस तरह देसी जुगाड़ से विभाग और ग्रामीणों ने सांड उतारने के बाद राहत की सांस ली। पहले क्रेन से उतारे जाने को लेकर योजना थी। किसी को यह सूझ नहीं रहा था कि सीढ़ी पर पैरा डालकर भी जुगाड़ लगाकर उतारा जा सकता है। चौथे दिन यह उपाय अपनाया गया और लगभग 1 घंटे के भीतर सांड को उतार दिया गया।
इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डीके सिहारे, टीडी देवांगन, बीके विश्वकर्मा, बीएस नायक, अभिषेक मिश्रा, सोमेश जोशी,कैलाश कुमार आर्य, एआर खान, सरपंच पति घुरऊ राम साहू, हिरामन ठाकुर, भाव सिंह यादव, उपसरपंच टुमन सेन भी मौजूद रहे। सांड को छत से उतारने में स्टाफ ईश्वर फर्दे शुभम ठाकुर, जय प्रकाश साहू, सुरेंद्र कुमार, कामता यादव, नूतेश पटेल आदि को अहम भूमिका रही। ज्ञात हो कि उक्त सांड शनिवार की रात से इस छत पर चढ़ा हुआ था। लाखड़ी खाने के लालच में खुले गेट के जरिए सीढ़ियों के रास्ते छत पर आ गया था। लेकिन उतर नहीं पा रहा था। तब से ये मामला चर्चा में आया था। इस संबंध में हमने प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की।
देखिए वीडियो