अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा कालेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन
बालोद। घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय बालोद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विभिन्न समस्या जैसे पीने के पानी हेतू वाटर कूलर की व्यवस्था, महाविद्यालय के बॉथरूमों की साफ सफाई, लाइब्रेरी में नए सत्र की किताबों का उचित प्रबंध, विद्यार्थियों के बैठने के लिए नई कुर्सी टेबल का उचित व्यवस्था, कक्षा में पंखा का उचित प्रबंधन, कक्षाओं में कूड़ेदान की उचित व्यवस्था आदि समस्याओं के निराकरण हेतु प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें मुख्य रूप से अभाविप के नगर मंत्री जयकिसान साहू, नगर सहमंत्री बादल, नगरसहमंत्री मुस्कान मनहर, महाविद्यालय प्रमुख डिलेश्वर सोनकर,राहुल, टिकेंद्र, आभिन यादव, भोलू, अंकित,अमन,राहुल, सिन्हा,देवा, देवाशीष आदि अभाविप के सभी सदस्य उपस्थित रहे । इस समस्या को लेकर के अभाविप के नगर मंत्री जय किशन ने कहा कि यह सभी समस्या को लेकर के सभी छात्र-छात्राओं को असुविधा हो रही है और घनश्याम सिंह गुप्त बालोद एक लीड कॉलेज है जहां यह सब समस्याओं का होना बहुत दुर्भाग्य की बात है। इस सभी समस्या का निराकरण जल्द से जल्द करवाना चाहिए।