November 22, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम रेंगाकठेरा (बखत) में विधायक हर्षिता स्वामी बघेल हुई शामिल

राजनांदगाव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर नशा मुक्त समाज के लिए विषय पर आयोजन ग्राम रेंगाकठेरा (बखत) दिनांक 27 जनवरी से 2 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। सात दिवसीय विशेष शिविर का आज उद्घाटन कार्यक्रम था जिसमे मुख्य अतिथि माननीया हर्षिता स्वामी बघेल, विधायक डोंगरगढ़ ग्राम सरपंच श्रीमती लता ठाकुर, श्री गणेश साहू जनपद सदस्य, एवं अन्य उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि व कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था के प्राचार्य डॉ.के.एल. टांडेकर, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. सुरेश कुमार पटेल , विशेष अतिथि दिग्विजय महाविद्यालय के स. प्रा. डॉ. त्रिलोक देव साथ ही ग्राम उपसरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन शुभारम्भ युवा के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित , पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम का प्रथम उद्बोधन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि द्वारा कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ नशा मुक्त बनाने में कैसे युवाओं का योगदान रहेगा कैसे हम नशा मुक्त समाज का निर्माण करेंगे बताया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ रासेयो जिला संगठक डॉ. एस के. पटेल द्वारा अपने व्यख्यान में शुभकानाएं देते हुए आशीर्वचन स्वरूप सभी स्वयंसेवियो को किस प्रकार एक सात दिवसीय शिविर में कम संसाधनों में हमे कैसे अपने जीवन को चलाना है यह सीखना है साथ ही साथ इस शिविर में हम सिखने और सिखाने के
साथ साथ ग्रामीण विकास किस प्रकार करें यह बताया गया । तथा विशिष्ट अतिथि संस्था के प्राचार्य डॉ.के एल टांडेकर जो की रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी भी रह चुके है तो वे अपना अनुभव साझा करते हुए किस प्रकार कैम्प को व्यवस्तिथ तरीके से रखा जाए साथ ही साथ ग्रामीण जनो से कैसे बात किया जाये कैसे लगाव बनाकर रखना है बताया गयाइसी के साथ विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित विज्ञान महाविद्यालय रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुखदेव कनीजे जो की ग्राम के वासी है उन्होंने कहा कि हमको तो सीमित संसाधनो में ही कैम्प करना होता है लेकिन यदि तब भी कोई समस्या हो तो उसके समाधान हेतु वे सदैव ततपर रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बघेल जी ने अपने वक्तव्य में सभी विद्यार्थियों, ग्रामीण जनो को अपने कॉलेज के और अपनी जिंदगी के अनेको अनुभव को बताते हुए संबोधित किये साथ ही उन्होंने कहा कि किसी कार्य को लक्ष्य बनाकर चलने उस लक्ष्य की जल्द ही प्राप्ति होती है और कुछ जरुरतो की पूर्ति करने के लिए भी आश्वासन दिये। अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. करुणा रावटे द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के मंच संचालन में शिविर नायक लोकेश्वर खुटेल, शिविर नायिका पूजा वर्मा एवं स्वयंसेवक विनोद टेम्बुकर द्वारा किया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में 50 स्वयंसेवक व 55 स्वयंसेविका शामिल हुए है।

You cannot copy content of this page