सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्रचलित राशन कार्डो का नवीनीकरण शुरू
जिले के आवेदक स्वंय अपने एन्ड्रायड मोबाइल से कर रहे हैं राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन
बालोद।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत जिले में प्रचलित राशनकार्डो का नवीनीकरण अंतर्गत 25 जनवरी से राशनकार्डधारियों द्वारा अपने मोबाइल एप्प के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करना प्रारंभ कर दिये हंै। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि आज 25 जनवरी को विकासखण्ड बालोद के ग्राम पंचायत हीरापुर एवं झलमला में आवेदक स्वयं अपने एन्ड्रायड मोबाइल से राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर रहे है। जिसके अंतर्गत ग्राम हीरापुर के राशनकार्डधारी श्रीमती त्रिवेणी पति नंदराज साहू द्वारा प्राथमिकता कार्ड का ऑनलाईन आवेदन किया गया है। हितग्राही श्रीमती त्रिवेणी ने बताया कि राशनकार्ड नवीनीकरण अपने हाथ में है, हमारे द्वारा घर बैठे मोबाइल एप्प में आसानी से राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन कर दिया है। इसी प्रकार ग्राम झलमला के राशनकार्डधारी सुरूचि पति रामप्रसाद के पुत्र टीकेश्वर द्वारा सामान्य राशनकार्ड का मोबाइल एप्प से आवेदन किया गया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु हितग्राहियों से 25 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक आवेदन लिया जाना है। उन्होंने राशनकार्डधारी हितग्राहियों से अपील की है कि हितग्राही अपने राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु अपने मोबाइल एप्प के माध्यम से या उचित मूल्य दुकान संचालक के माध्यम से अपना आवेदन ऑनलाईन निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेगें। जिससे कि राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य समय पर की जा सके।