दिव्यांग देवराम पटेल एवं कुलदीप साहू के लिए सौगातों भरा रहा आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम

जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं, निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देश

बालोद।
संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम पेरपार के दिव्यांग पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी श्री देवराम पटेल एवं ग्राम कलंगपुर के दिव्यांग युवक श्री कुलदीप साहू के लिए सौगातों भरा साबित हुआ।

कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने जनदर्शन में पहुँचे दिव्यांग पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी श्री देवराम पटेल को प्रोत्साहन

राशि प्रदान करने तथा दिव्यांग कुलदीप साहू को चलने-फिरने में हो परेशानियों को देखते हुए वाकर प्रदान किया।

कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने राष्ट्रीय दिव्यांग पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी श्री देवराम पटेल के इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की भूरी-भूरी सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। श्री चन्द्रवाल ने दिव्यांग पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी श्री देवराम पटेल को राजधानी रायपुर मंे आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग पैरा एथलेटिक्स के अंतर्गत आयोजित गोला फेंक, तवा फेंक एवं भाला फंेक प्रतियोगिता में हासिल किए गए गोल्ड मेडल को उन्हें पहनाकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में श्री देवराम पटेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में भृत्य के पद पर कार्यरत है। श्री चन्द्रवाल ने दिव्यांग श्री देवराम को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई अधिकारियों को दिए। इसी तरह जनदर्शन में आज दुर्घटना में पैर फ्रेक्चर होने के कारण चलने-फिरने में हो रहे कठिनाई के कारण वाकर प्रदान करने की मांग लेकर पहुँचे दिव्यांग कुलदीप साहू को तत्काल वाकर प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव के द्वारा दिव्यांग युवक कुलदीप साहू को जनदर्शन कक्ष में ही वाॅकर प्रदान किया गया। कलेक्टर जनदर्शन में अपने समस्याओं के निराकरण हेतु आस लेकर पहुँचे दोनों दिव्यांगों के समस्याओं के तत्काल निराकरण होने पर वे दोनों बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। दोनों दिव्यांगों ने कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार संयुक्त जिला कार्यालय में प्रतिदिन आयोजित होने वाली साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जनदर्शन कार्यक्रम के शुरूआत होने से उनके जैसे अनेक लोगों के समस्याओं का समय पर निराकरण सुनिश्चित हो सकेगा।
संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आज आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर जनदर्शन में पहुंचे लोगों के समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन मेें आज सिंघोला निवासी गणेश राम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम सांगली निवासी मोहन लाल साहू ने वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाने, जगतरा निवासी श्रीमती संचित बाई ने शौचालय निर्माण हेतु राशि दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आवेदक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री चन्द्रवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। कलेक्टर ने उन सब से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page