संकुल केंद्र पटेली में संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित
डौंडी । 23 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को वनांचल विकासखंड डौंडी के संकुल केंद्र पटेली एवं संकुल केंद्र भर्रीटोला-36 ने प्राथमिक/माध्यमिक शिक्षको एवं प्रबंधन समिति का संयुक्त रूप से पटेली में एस एम सी उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया।
शुभारंभ अवसर पर संकुल प्रभारी जे एल भुआर्य एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डौंडी एस एन शर्मा उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर नकुल राम अलेन्द्र , केजउ राम कौमार्य ने बताया की विगत वर्ष विद्यालयों को प्राप्त दुलार कार्ड के माध्यम से बच्चों व विद्यालय के विकास में समुदाय की भूमिका एवं सतत सहभागिता को विस्तृत रूप से बताया गया।
संकुल प्रभारी जे एल भुआर्य एवं बी आर सी एस एन शर्मा ने कहा एस एम सी विद्यालय परिवार के अभिन्न अंग है।
विद्यालय के प्रत्येक गतिविधियों में बच्चो के विकास में इनका सहयोग मिलना चाहिए।
इस मौके पर पटेली के संकुल समन्वयक बसंतमणी साहू, भर्रीटोला 36 से नितेश कुमार चौरका एस एम सी सदस्य पूजा गोस्वामी, शत्रुहन लाल, उमेश तारम, सहित शिक्षक बी एल निषाद, मोहन लाल तारम, बी के तारम, मंजू धुर्वे, राजेश्वरी साहू,लिकेश कौमार्य सहित समस्त विद्यालयों के शिक्षक एवं एस एम सी सदस्य उपस्थित थे।