भक्त शिरोमणी श्री गुहा निषाद राज जयंती समारोह ग्राम देवरी (ख) में धूमधाम से मनाया गया
अब प्रदेश के निषाद समाज के हर गांव और हर घर में केवट राज भगवान का मूर्ति और फोटो रहेगा: विधायक कुंवर सिंह निषाद
अंडा/ बालोद। भक्त शिरोमणी श्री गुहा निषाद राज जयंती समारोह ग्राम देवरी (ख) में प्रभु श्री रामचंद्र जी की कृपा एवं प्रेरणा से निषाद समाज के तत्वाधान में भक्त शिरोमणी श्री गुहा निषाद राज जयंती” समारोह का आयोजन किया गया।
भव्य कलश यात्रा के साथ गांव के गली में भ्रमण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवरसिंह निषाद विधायक गुण्डरदेही क्षेत्र अध्यक्ष छ. ग. निषाद समाज थे।
अध्यक्षता डॉ. घनश्याम निषाद अध्यक्ष, निषाद समाज जिला दुर्ग ने की।
विशेष अतिथि बद्री प्रसाद पारकर पूर्व अध्यक्ष, परदेशी राम वर्मा, निषाद समाज जिला दुर्ग, खिलेन्द्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत देवरी शेरसिंह देशमुख पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत ,भेलसिंह साहू पूर्व सरपंच , पद्मनी निषाद पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत देवरी, अंशु गायकवाड उपसरपंच ग्राम पंचायत देवरी ,हनुमानसिंह गायकवाड अध्यक्ष सतनाम समाज देवरी के स्नेहिल सानिध्य में सम्पन्न हुआ। संरक्षक अध्यक्ष मुनीलाल निषाद , धनुष निषाद सचिव संयोजक दिलीप निषाद, भुपेन्द्र निषाद उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गुण्डरदेही क्षेत्र
कुंवरसिंह निषाद ने कहा कि प्रदेश में 1981 से निषाद समाज एक समान हो कर समाज में काम कर रहे हैं,आज कल निषाद समाज के लड़कियों ने पढ़ाई के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे हैं, जिससे लड़कियों समाज के नामरोशण कर रहे हैं, अब प्रदेश के निषाद समाज के हर गांव और हर घर में केवट राज भगवान का मूर्ती और फोटो रहेगा। इस कार्यक्रम में छोटे छोटे स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम मनमोहक प्रस्तुति दी गई। और सभी कार्यक्रम के बच्चों को विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा 2100 रूपए सभी के लिए नगद राशि दी गई, इस कार्यक्रम में इन लोगो का किया गया सम्मान ।
दानेश्वर देशमुख,देवकुमार देशमुख,भुनेश्वर प्रसार साहू
छबिलदास घृतलहरे,हनुमानशरण देशमुख,बुधरसाहू आदि का सम्मान हुआ। विधवा महिला सम्मान में जमुना बाई निषाद,जीरा बाई निषाद
प्रतिमा बाई निषाद,मालती बाई निषाद,हठयारिस निषाद
सोनबती निषाद,सुशीला बाई निषाद,रुपौतिन बाई निषाद
दुलिया बाई निषाद,बिसवा बाई निषाद,लीलाबाई निषाद लाला , परदेशनीन निषाद को पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर रात्रि 10 बजे छत्तीसगढ़ी नाच ग्राम चिखली बांधा बाजार चौकी, जिला-मानपुर मोहला द्वारा प्रस्तुति दी गई।