November 21, 2024

बालोद पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक, राम रैली में बालोद शहर की रूट व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा

बालोद । थाना बालोद परिसर में बालोद शहर की गणमान्य नागरिक, पाषर्द महिला/पुरूष की सामूहिक रूप से शांति समिति की बैठक लिया गया जिसमें 22 जनवरी को बालोद शहर में अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की स्थापना के सबंध में सामूहिक रूप से विभिन्न निर्णय लिया गया। जैसे.उक्त दिनांक को जुलुस/रैली को शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के लिए सर्व सहमति दी गई। उक्त दिनांक को सदर व अन्यत्र दुकानों को अपने दुकान के सामने किसी भी प्रकार से वाहन की पार्किग(दो पहिया व चारपहिया) न रखने की बात की गई। जो सभी ने सहमति दी। रैली/जुलुस में सुप्रीम कोर्ट के अनुरूप डी.जे. बजाने का पालन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुऐ डी.जे.व धुमाल को रात्रि 10/00 बजे तक व मध्यम गति से बजाने हेतु सभी ने एक राय होकर सहमति दिये। रैली/जुलुस में किसी भी प्रकार से लाठी, डण्डा, तलवार व अन्य अस्त्र शस्त्र का प्रयोग नही करने हेतु सभी ने एक राय होकर सहमति दी। रैली/जुलुस में निकालने वाले सभी झांकी को एक कतार से चलने व बीच में किसी भी एक दुसरे झांकी को क्रास नही करने हेतु सभी ने एक राय होकर सहमति दी। झांकी/रैली जय स्तम्भ चौंक से प्रराम्भ होकर, घड़ी चौंक, सदर मार्केट, हलधर चौंक, मधु चौंक होते हुऐ सम्पन्न किया जाएगा। उक्त शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी थाना बालोद निरीक्षक रविषंकर पाण्डेय, यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेष ठाकुर, तहसीदार, दीपिका देहारी, रेष्मी पाण्डेय, मुकेष गजेन्द्र व गणमान्य नागरिक बालोद के उपस्थिति रहे।

You cannot copy content of this page