November 21, 2024

जगतरा के पास जली बस, सवार थे 22 लोग, नेशनल हाईवे पर हादसा

बालोद/ गुरूर । गुरुर ब्लॉक के जगतरा के टोल नाके के पास अंबे ट्रेवल्स कंपनी की एक यात्री बस में शनिवार की शाम 5:00 बजे अचानक आग लग गई। गनीमत घटना में बस पर सवार लगभग 22 लोग बाल बाल बच गए और आज को बढ़ने से पहले सभी को बस से उतारकर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए। पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि उक्त बस नारायणपुर से रायपुर जाने के लिए निकली थी। अंबे ट्रेवल्स की ये बस कोंडागांव के किसी व्यक्ति की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार उसमें लगभग 22 लोग सवार थे। और जैसे ही बस टोल प्लाजा के पहले पहुंची ब्रेक शू जाम होने और घर्षण होने के कारण उसमें आग लग गई ।आज की जानकारी समय रहते चालक को होते ही उसने बस रोक दी और तत्काल सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाल दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुरूर सहित धमतरी और कांकेर की टीम भी मौके पर पहुंच गई और यात्रियों का बचाव किया गया । दूसरे बस से यात्रियों को भेजा गया। साथ ही आग की चपेट में आए बस को बुझाने के लिए धमतरी, बालोद और कांकेर तीनों जगह की फायर ब्रिगेड करीब दो घंटे मशक्कत करती रही ताकि बड़ी कोई घटना ना हो। समय रहते इस घटना पर नियंत्रण पाया गया और लोगों की जान बचाई गई ।कुछ देर तक इस मार्ग में अन्य गाड़ियों का आवागमन बंद रखा गया था। ताकि कोई घटना ना हो। तो वही शाम 7:00 बजे तक की स्थिति में बस जो आपकी चपेट में था उसे बुझा दिया गया और रास्ता साफ किया गया।

You cannot copy content of this page