November 21, 2024

भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को राम भक्तिमय से सराबोर रहेगा सम्पूर्ण बालोद जिला

जिला प्रशासन द्वारा ग्राम जुंगेरा के बंजारी मंदिर प्रांगण में किया जाएगा जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जिले के सभी मंदिरों, ग्राम पंचायतों सहित
विभिन्न स्थानों में किया जाएगा भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन

बालोद।
भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मस्थली अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश एवं प्रदेश की भंाति सम्पूर्ण बालोद जिला रामभक्तिमय होकर भगवान श्रीराम की भक्ति से सराबोर रहेगा। इस अवसर पर बालोद जिला प्रशासन द्वारा बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा के माॅ बंजारी माता मंदिर प्रांगण में सोमवार 22 जनवरी को जिला स्तरीय भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जुंगेरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिले के सभी मंदिरों, आश्रम, छात्रावासों, ग्राम पंचायतों सहित विभिन्न स्थानों में दीप प्रज्ज्वलन एवं रामभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिले के सभी ग्राम पंचायतों, जनपद स्तरीय एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दीप प्रज्ज्वलन, दीपदान तथा मानस मंडलियों द्वारा मानस गान का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जुंगेरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित मानस गायन, दीपोत्सव, कलश यात्रा सहित विभिन्न भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने तैयारी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि इसी क्रम में बालोद जिले के माॅ गंगा मईया मंदिर झलमला के अलावा, रानी माई, सियादेवी आदि मंदिरों में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मानस गायन, दीपोत्सव, कलश यात्रा आदि भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गंगा मईया मंदिर ट्रस्ट झलमला के प्रबंधक श्री सोहन लाल टावरी ने बताया कि बहुत जल्द ही हम श्रद्धालुओं की बहुप्रतिक्षित ईच्छा पूरी होने वाली है। इस अवसर पर 22 जनवरी को गंगा मईया मंदिर परिसर में रामचरित मानस के पाठ के अलावा रामधूनि कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के घटनाओं का सजीव प्रदर्शन किया जाएगा। इसी तरह गंगा मईया मंदिर ट्रस्ट के पूर्व ट्रस्टी श्री कल्याण साहू ने भी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक बताया है। इसके अलावा ग्राम सिवनी के निवासी श्री गजेन्द्र, ग्राम झलमला निवासी श्रीमती सेवती बाई, श्रीमती चमन बाई सहित सभी श्रद्धालुओं ने भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए, इसे पूरे देश के लिए गौरव का क्षण बताया है।

You cannot copy content of this page