व्यक्तित्व विकास में एनएसएस की भूमिका अति महत्वपूर्ण : राकेश साहू
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम धोबनी के द्वितीय दिवस का शुभारंभ सभी पदाधिकारीयों के कर्तव्य संकल्प के साथ प्रात: प्रभात फेरी के दौरान गांव में नशा मुक्त समाज ,प्लास्टिक उन्मूलन , स्वच्छता संबंधी नारो का वाचन कर किया गया
तथा पीटी, व्यायाम व शारीरिक कसरत किया गया बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश साहू राष्ट्रपति पुरस्कृत स्वयंसेवक ,अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जी. एन. खरे रासेयो बालोद, विशेष अतिथि देवेंद्र कुमार साहू सलाहकार वरिष्ठ स्वयंसेवक गजेंद्र कुमार ढीमर वरिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित थे । कार्यक्रम का शुभारंभ रासेयो प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद व छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि राकेश कुमार साहू ने शिविरार्थीयों को अपने वक्तव्य में मार्गदर्शन देते हुए कहा की विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का मंच प्रदान करता है राष्ट्रीय सेवा योजना यहां रहकर विद्यार्थी अपने अंदर छुपी क्षमताओं को पहचान पाते हैं और समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करते हैं उन्होंने अपने शून्य से शिखर तक के संघर्षों को बताया और कहा कि विद्यार्थियों में त्याग, समर्पण, सच्ची निष्ठा और अनुशासन ही उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में कारगर साबित हो सकता है । अध्यक्षता कर रहे प्रो. जी. एन. खरे ने बताया कि विद्यार्थियों में एकता की भावना ही उनके समाज कल्याण में सहायता प्रदान करती है।
विशेष अतिथि देवेंद्र कुमार साहू और गजेंद्र ढीमर ने स्वयंसेवको को शिविर के सफल संचालन के लिए धन्यवाद भी दिया कार्यक्रम का संचालन परियोजना प्रभारी स्वयंसेवक लक्ष कुमार साहू एवं आभार प्रदर्शन शिविर नायक डिलेश्वर देशमुख ने किया। संध्या बेला में सभी सदस्यों के द्वारा देसी खेलकूद राष्ट्रीय सेवा योजना में खेले जाने वाले खेल रूमाल झपट्टा , राम रावण युद्ध जैसे खेलों को खेलकर परंपरा का निर्वहन किया । रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा नशा के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया एवं छत्तीसगढ़ की परंपरा और धरोहर को ग्राम वासियों के समक्ष रखने का प्रयास किया गया सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सभी स्वयंसेवक अपनी पुर्ण निष्ठा से अपनी सेवा दे रहे हैं ।