November 21, 2024

उत्पात: सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हंगामा करने वाले को ग्रामीणों ने समझाया तो मारने ईट लेकर आ धमका, दूसरे दिन घर आकर भी धमकाया, थाने में मामला दर्ज

गुरूर। पलारी के एक ठेकेदार गजेंद्र साहू ने ग्राम के ही एक युवक के खिलाफ सनौद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गजेंद्र ने बताया ठेकेदारी का काम करता हूं। दिनांक 12.01.2024 से 14.01.2024 तक ग्राम पलारी में त्रिदिवसीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन था। दिनांक 14 जनवरी .2024 को समापन होने के बाद रात्रि में छत्तीसगढी सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग झरोखा का आयोजन रखा गया था। रात्रि करीब 03 – 03.30 बजे के बीच गांव का हेमकुमार उर्फ पप्पू ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रोग्राम दे रहे कलाकारों का मोबाईल से वीडियो बनाने लगा और कलाकारों के साथ मंच के नीचे नाचने लगा। ग्रामवासी लोग एवं समिति के लोग समझाये, उसके बाद हेमकुमार उर्फ पप्पू ठाकुर ने कार्यक्रम स्थल से बाहर जाकर मुझे मारने के लिये ईंटा लेकर आ गया था। समिति के लोगों के समझाने एवं बीच बचाव करने पर चला गया, उसके बाद 15. जनवरी के सुबह करीब 10.25 बजे मैं अपने घर में था, उसी समय हेमकुमार उर्फ पप्पू जबरदस्ती मुझे गाली गलौज करते हुए मेरे घर के पास आया और तुम लोग बहुत नेतागिरी करते हो, आज तुम लोगों को देख लूंगा, जान से मारूंगा कहकर चिल्लाते हुए मेरी मां कुमारी बाई को धक्का मुक्की करते हुए जबरदस्ती मेरे घर अंदर घुसकर मुझे एवं मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। मेरी मां के साथ हेमकुमार उर्फ पप्पू ठाकुर ने धक्का मुक्की किया है, उसके बाद हेमकुमार उर्फ पप्पू ठाकुर ने गांव के मनीष साहू के घर जाकर उसके साथ भी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिया है।

You cannot copy content of this page