कंवर समाज ने की मांग, मुख्यमंत्री के प्रथम आगमन पर करेंगे रेंगाकठेरा में स्वागत
बालोद/ गुण्डरदेही। आदिवासी कंवर पैकरा समाज परिक्षेत्र गुण्डरदेही के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन देकर 17 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन पर स्वागत अनुमति देने की मांग की है।
समाज के अध्यक्ष केश कुमार ठाकुर निवासी कमरौद ने बताया कि 17 जनवरी को गुण्डरदेही में मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है। गुंडरदेही से चंद किलोमीटर दूर पर रंगकठेरा है। जहां पर कंवर समाज का भवन भी है। समाज की यही इच्छा है कि मुख्यमंत्री हमारे समाज के बने हैं, इससे समाज का गौरव बढ़ा है और उनका प्रथम आगमन बालोद जिले में हो रहा है तो आदिवासी कंवर समाज परिक्षेत्र गुंडरदेही उनका स्वागत करना चाहता है। चूंकि मुख्यमंत्री गुण्डरदेही में आ ही रहे हैं इसलिए समाज द्वारा उनके स्वागत के लिए प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री को कंवर भवन रेंगाकठेरा में भी आमंत्रित किए जाने की मांग की जा रही है। ताकि समाज की स्वागत करने की इच्छा पूरी हो सके। इस हेतु जिलाधीश के नाम ज्ञापन देकर समाज के पदाधिकारियों ने मांग की है।