November 21, 2024

राणाखुजी मे संजारी के महाराज सुना रहे है भागवत कथा श्रीमद् भागवत कथा सुनने के साथ उसकी शिक्षाओं पर करना चाहिए अमल :पं. डामन तिवारी

देवरीबंगला ।राणाखुजी गांव मे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन कथावाचक ने कपिल अवतार, सती वी ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई। कथावाचक पंडित डामन लाल तिवारी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य के कई जन्मों के पापों का क्षय होता है। हमें भागवत कथा सुनने के साथ ही उसकी शिक्षाओं पर भी अमल करना चाहिए। भगवान ने राजा बलि को यह शिक्षा दी की दंभ एवं अहंकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता है। यह धन संपदा क्षणभंगुर होती है। इसलिए इस जीवन में परोपकार करो। उन्होंने कहा कि अहंकार घृणा गर्व तथा ईर्ष्या से मुक्त होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। ईर्ष्यालु व्यक्ति अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता। व्यक्तियों को भगवान सूर्य वायु नदियां व वृक्ष इत्यादि से प्रेरणा लेनी चाहिए। कथावाचक पंडित जी ने कहा कि यदि अपना उद्धार करना चाहते हो तो परोपकार मे अपना जीवन लगाओ। जिससे तुम्हारा कल्याण होगा। कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। ग्राम का चूरेंद्र परिवार प्रमुख यजमान बने हैं।

You cannot copy content of this page