440 बच्चों ने किया राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान केंद्र रायपुर और पुरखौती मुक्तांगन का शैक्षणिक भ्रमण
बालोद। समग्र शिक्षा विभाग बालोद के द्वारा सेकेंडरी स्तर के नौवी से 12वीं तक के लगभग 440 बच्चों को राष्ट्रीय पुरस्कार अभियान 2024 के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। इस दौरान बच्चों को विज्ञान केंद्र रायपुर और पुरखौती मुक्तांगन में भ्रमण कराया गया। जहां बच्चों द्वारा विज्ञान केंद्र में स्थापित विज्ञान के विभिन्न आयाम, सिद्धांतों का अवलोकन, प्रत्यक्ष प्रदर्शन देख कर आनंदित हुए और शासन की तरह की योजना के लिए सरकार को धन्यवाद व्यापित किया। सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा डीपी कोसरे ने बताया कि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में रोचक प्रतिक्रियात्मक प्रादर्श के माध्यम से तार्किक वैज्ञानिक सोच, वैज्ञानिक उत्कंठा जागृत करने एवं विज्ञान प्रतिभा के आकर्षण के लिए यह पहल किया जाता है।