पाकुरभाट में दो दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जारी
बालोद। ग्राम पाकुरभाट में नगबेल योद्धा कबड्डी ग्रुप एवं ग्रामवासी के नए वर्ष की उपलक्ष्य मे रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता 13 और 14 जनवरी को आयोजन जारी है, जिसमे प्रथम पुरस्कार 5001 रु,
द्वितीय पुरुस्कार 4001रु,
तृतीय पुरुस्कार 3001रु,
चतुर्थ पुरुस्कार 2001 रु
रखा गया है।उक्त जानकारी प्रवीण महिवाल ने दी।