November 21, 2024

विवेकानंद जयंती विशेष: समाजसेवा के साथ आत्मरक्षा के लिए युवाओं को प्रेरित करते हैं वासुदेव, ताइक्वांडो मार्शल आर्ट में 3 डिग्री भी कर चुके हासिल ,उनके प्रयास से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचे

बालोद। इस विवेकानंद जयंती पर हम बालोद जिले के ऐसे युवा के बारे में बता रहे हैं।

जो स्वयं समाज सेवा और आत्मरक्षा के लिए काम करते हुए अपने साथ कई युवा खिलाड़ी को भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा चुके हैं। ये हैं 28 वर्षीय वासुदेव साहू निवासी हीरापुर बालोद जिन्होंने अपना प्रारंभिक शिक्षा ग्राम हीरापुर से ही प्रारंभ करके पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी तक पूरा किया।

इन्होंने समाजशास्त्र में मास्टर डिग्री भी किए।

आज वर्तमान में ताइक्वांडो मार्शल आर्ट में इन्होंने 3 डिग्री(कुकीवन साउथ कोरिया) से हासिल किया है। साथ ही अपने युवावस्था में इन्होंने सर्वप्रथम समाजसेवी शुरुआत भारत स्काउट एंड गाइड (युवा एवं खेल कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ) से प्रारंभ करके राष्ट्रीय स्वयं सेवक (युवा एवं खेल कल्याण मंत्रालय भारत सरकार) तक करते आ रहा है ।

वासुदेव ने अपने पढ़ाई के साथ-साथ कक्षा सातवीं से भारत एवं स्काउट गाइड के साथ कदम से कदम आगे बढ़कर राष्ट्रीय एडवेंचर तक भारत स्काउट एंड गाइड से सेवा प्रदान किया ।उन्हीं के साथ-साथ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद में इन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर से “ए” बालोद महाविद्यालय से “बी” तथा “सी” सर्टिफिकेट तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लगातार सेवा प्रदान किया जहां फिर “ए” सर्टिफिकेट अपने हाथ लिए इनका पढ़ाई स्नातकोत्तर तक गई जहां पर सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना से इन्होंने अपना पूर्व समय की मेहनत से लेकर महाविद्यालय स्नातक तक की पढ़ाई में मेहनत को बरकरार रखें अपनी मेहनत मिनी सरयू प्रसाद मिनी स्टेडियम बालोद से उठकर दिल्ली राजपथ (कर्तव्य पथ) तक दिखा जहां 2017 राष्ट्रीय सेवा योजना कंटिजेंट में अपना नाम दर्ज कारण वहीं राष्ट्रपति साहब को सलामी दिए तथा

विभिन्न कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर पर शामिल हुए जैसे राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री भवन, उपराष्ट्रपति भवन राष्ट्रीय युवा हॉस्टल से संबंधित गतिविधियों में भाग लिए इनके साथ-साथ राष्ट्रीय युवा उत्सव, राष्ट्रीय एकता शिविर, छत्तीसगढ़ दूत जैसे विभिन्न राष्ट्र स्तर के शिविरों में भाग लिए और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किए, इनके साथ-साथ राष्ट्रीय “कैडेट कोर आर्मी सीनियर डिवीजन” के चलते इन्होंने जूनियर अंडर ऑफिसर का रैंक अपने नाम की है फिर अपने कॉलेज से लेकर बटालियन, कंपनी, ग्रुप हेड क्वार्टर छत्तीसगढ़, फिर डायरेक्टेड से होकर कोर तक अपना रास्ता तय किया

जहां एक बार फिर राष्ट्रीय कैडेट कोर नई दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड 2018 में शामिल हुए जहां छत्तीसगढ़ बेस्ट कैडेट आर्मी सीनियर डिवीजन नाम सुनिश्चित किए साथ ही शिक्षा मंत्री अवार्ड, मुख्यमंत्री अवार्ड, ब्रेगीडियर अवार्ड, बेस्ट कैडेट अवार्ड अपना नाम किए, यहां भी राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री भवन, रक्षा मंत्रालय भवन, आर्मी चीफ, नेवी चीफ, तथा एयर फोर्स चीफ टी पार्टी जैसे विभिन्न गतिविधियों में भाग लिए। इनके साथ-साथ वापस भारत स्काउट एंड गाइड (खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा इन्होंने पर्वतारोहण जैसे विभिन्न गतिविधियों में भाग लिए जैसे रॉक क्लाइंबिंग, क्लाइंबिंग माउंट रेस्क्यू, डिजास्टर मैनेजमेंट, माउंटेनियरिंग, ट्रेवेलियन रेस्क्यू, वाटर रेप्टिंग, ट्रैकिंग ऐसे बहुत सारी गतिविधियों में प्रशिक्षण लिए इन्होंने इसे पहले अपने स्कूल समय में “एक्सक्लूसिव डिजास्टर मैनेजमेंट” की चलते कर्नल एच मिश्रा के सानिध्य में माउंटेनिंग का कोर्स प्रशिक्षण लिए जिनके चलते इन्होंने कैंप कमांडर का पोस्ट संभाला, इनके तुरंत के 4 महीने बाद इनका सिलेक्शन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश के लिए हुआ जहां इन्होंने कई सारे कोर्सेज कई सारे ट्रेनिंग हासिल भी किया इस तरह इनका यात्रा चलता रहा, उनके साथ ही केदार नाथ ट्रैकिंग, मणिकारनम ट्रैकिंग चौरागढ़ ट्रैकिंग शामिल हैं और आज वर्तमान में 10 साल से बालोद जिले के युवा, खिलाड़ियों को ताइक्वांडो मार्शल आर्ट की प्रशिक्षण, प्रतियोगिता जैसे राष्ट्रीय स्तर पर परफॉर्मेंस देते आ रहें हैं शानदार प्रशिक्षण देते आ रहे हैं, कुछ माह पहले जुलाई माह में यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट कंपटीशन 2023 का आयोजन स्पोर्ट कंपलेक्स न्यू दिल्ली में किया गया जहां इन्होंने छत्तीसगढ़ का बागडोर संभाले तथा कई सारे पदक अपने छत्तीसगढ़, बालोद जिले के नाम किए। आज भी नेहरू युवा केंद्र संगठन बालोद दुर्ग (युवा एवम खेल कल्याण मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा संचालित समस्त युवा एवं खेल गतिविधियों में पूर्णता के साथ कार्य कर रहे हैं जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक का पद पर स्थापित है तथा बालोद जिले के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में जितने भी युवा कार्यक्रम जैसे समाज जागरूकता रैलियां, पौधारोपण, प्लास्टिक कलेक्शन, ब्लड डोनेशन, साक्षरता अवेयरनेस, मेरी माटी मेरा देश, युवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन ऐसे विभिन्न गतिविधिओ में भाग ले रहे हैं तथा युवाओं को जागरुक कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page