बालोद रेलवे ट्रैक से कुछ दूर पर पलट गई गन्ना गाड़ी, बड़ा हादसा टला, 1 घंटे के भीतर यातायात पुलिस ने सुधार दी व्यवस्था
बालोद । रविवार की रात को करीब 9:30 बजे पाररास बालोद रेलवे ट्रैक के पास गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर पलट गई ।जैसे ही ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक को पार हुआ और यह हादसा हो गया। गनीमत ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर नहीं पलटी, वरना बड़ा हादसा होता। साथ ही इस दौरान रेलवे फाटक भी खुला हुआ था। एक घंटा के अंतराल में घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी आदि मंगा कर वहां से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाया गया और रास्ता व्यवस्थित किया गया था। लगातार गन्ना गाड़ियों के कारण हादसा हो रहा है। कुछ दिन पहले तरौद के पास भी इस तरह का हादसा हुआ था।ओवरलोड भरकर गाड़ियां करका भाट शक्कर कारखाना पहुंचती है। रात में गन्ना का परिवहन हो रहा है। लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से ऐसे हादसे हो रहे हैं। जिससे कई बार लोगों की जान तक चली जाती है। इसके बावजूद वाहन चालक नहीं चेत रहे हैं।