समाज सेवा के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा सम्मानित हुए नर्रा के बेनू राम साहू, मिला राजिम भक्ति माता सम्मान

बालोद। बालोद जिले की ग्राम नर्रा के रहने वाले बेनूराम साहू को सामाजिक उत्थान , समरसता , दानशीलता , सेवा परायणता, गतिशीलता, उत्कृष्टता इत्यादि कार्य के लिए राजिम जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवम साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू के द्वारा सम्मानित किया गया। समाजसेवी बेनूराम साहू को राजिम भक्तिन माता उत्कृष्ट समाज सेवा का सम्मान मिला है। इस सम्मान के लिए साहू समाज सहित क्षेत्र के लोगों ने अशेष शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ रायपुर के सहसंयोजक रघुनंदन गंगबोइर ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह उत्तरोत्तर उन्नति की पथ पर अग्रसर रहे। बेनूराम वर्तमान में प्रदेश साहू संघ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के कार्यकारी संयोजक है। बालोद ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नर्रा के निवासी हैं तथा भारतीय रेलवे में पैसेंजर ट्रेन मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे हैं। नौकरी के साथ समाज में प्रदेश पदाधिकारी का दायित्व निभाते हुए विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जन सुविधा हेतु आवश्यक सामग्रियों की सहयोग कर निस्वार्थ दानदाता के रुप परिचित हो चुके हैं। समाज सेवक के रूप मे गरीब वर्ग के लोगो को ठंड में कंबल प्रदान करना, गर्मी मे प्याऊ घर खोलना तथा आर्थिक मदद के लिए बेनूराम साहू का समाज, आसपास के गावों मे, भिलाई में उनकी अलग पहचान बन चुकी है। मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान प्राप्त होने पर समाज एवम परिवार में हर्ष का माहौल हैं। वहीं बेनूराम साहू ने उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान प्राप्त होने पर सभी सामाजिक साथियों, मित्रों, सहयोगी जनों तथा पारिवारिक सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , के द्वारा समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवम् सम्मान प्राप्त हुआ है। इस गौरवमयी अवसर पर अरूण साव , उप मुख्यमंत्री, ताम्रध्वज साहू पूर्व गृह मंत्री, टहल राम साहू अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, संदीप साहू , सभी नवनिर्वाचित विधायकगण , प्रदेश तथा जिला साहू संघ के पदाधिकारी, एवम विशाल जनमानस उपस्थित रहे। मैं आप सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समाज सेवा में सहयोग करते हैं।

ये हैं उनकी सामाजिक जिम्मेदारी :-

1) कार्यकारी संयोजक, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ, रायपुर

2) प्रदेश उपाध्यक्ष : बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति, भिलाई, रजि. 4439

3) वरिष्ठ उपाध्यक्ष : अन्य पिछडा वर्ग कल्याण संगठन रनिगं ब्रांच द.पू.म.रेल्वे

4) अध्यक्ष: सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ ग्राम-नर्रा।

इस तरह के रहें हैं उनकी विभिन्न सामाजिक गतिविधियां:-

1) सत्र 2011-12 में कर्मा भवन निर्माण हेतु परिक्षेत्रीय साहू समाज झलमला, जिला बालोद में 50000 रू की आर्थिक सहयोग ।

2) सत्र 2016 से शा.प्रा. शाला-नर्रा के प्रांगण में स्वनिर्मित सरस्वती मंदिर में प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के सुअवसर पर सांस्कृतिक एवं खेलकुद का आयोजन तथा पुरस्कार वितरण।

3) सत्र 2018 में रानी माई मंदिर में टाईल्स एवं निर्माण कार्य 40000 रू. की आर्थिक सहयोग ।

4 ) बेटी के जन्मदिन के अवसर पर सत्र 2019 में शहीद हॉस्पिटल-दल्लीराजहरा में 100 कम्बल मरीजों के लिए सहयोग।

5) सत्र 2020 में तहसील साहू सदन-भिलाई-3 में भवन निर्माण हेतु 55000 रू की आर्थिक सहयोग।

6) गृह ग्राम- नर्रा में सरकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन कर नक्सली हमले में शहीद छगन कुलदीप की प्रतिमा स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका एवं 150000 रू. की आर्थिक सहयोग।

7) मार्च अप्रैल 2020 में लॉकडाउन के दौरान भिलाई-3, चरोदा के आस-पास जरूरतमद एवं असहाय परिवारों को मुफ्त राशन वितरण ।

8) प्रतिवर्ष भिलाई-3, चरोदा क्षेत्र में गर्मी के दिनों में दो जगहा पर सार्वजनिक प्याऊ घर का संचालन ।

9) युवाओं में खेलकुद को बढ़ावा देने हेतु कबड्डी एवं किकेट प्रतियोगिता का आयोजन ।

10) सन 2023 में जिला साहू संघ बालोद में साहू सदन निर्माण हेतु 50000 रू. की आर्थिक सहयोग ।

11) सन 2023 में श्री गंगा मैय्या मंदिर झलमला जिला बालोद में शेड निर्माण एवं वाटर कूलर हेतु 200000 रू की आर्थिक सहयोग।

12) विभिन्न स्थलों पर रक्तदान शिविर का आयोजन / आपसी सहयोग एवं जनहितकारी कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका ।

13) प्रतिवर्ष ठण्ड के दिनो में अस्पताल, प्लेटफार्म तथा अन्य झोपड़ पट्टी क्षेत्रों में कम्बल वितरण कर समाज सेवा का कार्य करना।

14) प्रदेश साहू सदन रायपुर में स्थित कर्मा मंदिर के लिए भानेश्वरी देवी एवं राजिम माता मूर्ति प्रदान हेतु सहमति । उनका उद्देश्य इसी तरह आगे भी समाज सेवा और जनहितकारी कार्यों को छत्तीसगढ़ में बढ़ावा देना है।

You cannot copy content of this page