अक्षत कलश यात्रा ग्राम अरमरीकला में भव्य रूप से निकली
गुरुर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के द्वारा गृह संपर्क अभियान की शुरुआत हुई। जिला खंड गुरुर से प्राप्त अक्षत कलश की भव्य रूप से शोभायात्रा ग्राम अरमरीकला में निकाली गई। जो ग्राम के प्रमुख देवी देवताओं के मंदिर से होते हुए पूरे ग्राम में भ्रमण किया। लोगो में राम के प्रति समर्पण की भावना व्यक्त करते हुए उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुए। आने वाले दिनों में प्रत्येक घर आमंत्रण पत्र राम मंदिर के छायाचित्र के साथ अक्षत का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नरेश साहू घनेन्द्र साहू भागीराम साहू ढालसिंग तीर्थतनु, गृह सम्पर्क अभियान प्रमुख जागृत साहू
सहित बडी संख्या में ग्राम की मातृशक्ति उपस्थित रही।