झाड़ फूंक से घर बंधन करने के नाम पर दूर का रिश्तेदार बता कर पहुंच रहे ठग, बालोद के दो गांव में हुई घटना, 2 लाख के जेवर और नगदी लेकर फरार
बालोद। इन दिनों अज्ञात लोगों द्वारा घर पर दूर का रिश्तेदार बता कर अलग-अलग तरीकों से ठगी की जा रही है। कोई झाड़ फूंक करने के नाम पर तो कोई घर बंधन करने के नाम पर लोगों के घर पहुंच रहा है और जेवर या पैसे चुराकर फरार हो जा रहे हैं।
ऐसी ही दो घटना बालोद थाना क्षेत्र में विगत दिनों सामने आई है। जिसमें लगभग 2 लाख के जेवर और नकदी ठगी करके अज्ञात व्यक्ति ले गए हैं। बालोद पुलिस लगातार लोगों को जागरुक कर रही है कि फेरी वाले या किसी तरह से अनजान लोगों से सावधान रहे। जो भी संदिग्ध लगे इसकी सूचना नजदीकी थाने में जरूर दें। अंधविश्वास के चक्कर में भी अक्सर लोग इस तरह की ठगी का शिकार हो रहे।
ऐसे हुई है ठगी की वारदात
किस्सा: 1
बिसनाथ सिन्हा ने बताया मैं ग्राम करकाभाट का रहने वाला हूं, खेती किसानी का काम करता हूं 11 दिसम्बर 2023 को मैं एवं मेरी पत्नी खेमबाई सिन्हा घर पर थे उसी समय दोपहर करीबन 02.00 बजे एक अज्ञात व्यक्ति अपने सुपर स्प्लेण्डर मोटर सायकल में जो सफेद रंग का पैंट- शर्ट जुता पहना हुआ था जो मेरे घर आकर मेरी पत्नी से कहने लगा कि मैं आपके नाना गांव का रिश्तेदार हूं कहकर परिचय दिया और तुम्हारे घर का बंधन कर देता हूं, घर की लड़की के लिये शादी का अच्छा रिश्ता लाऊंगा, घर का आलमारी कौन से दिशा में है पूछने पर मेरी पत्नी घर में रखे आलमारी को दिखाई, तब अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुल्हे का राख मंगवाकर मुझे एक राख का पुड़िया को पकड़ाकर दूसरे कमरे के दरवाजे के पास बैठने बोलकर मेरी पत्नी को आलमारी में रखे सभी सोने- चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को बाहर निकालकर रखवाया गया । तुम्हारे घर पर सम्पत्ति नहीं रूक रहा है कहकर मंत्र जाप करना शुरू कर दिया और तुम दोनो अलग- अलग दरवाजे के पास बैठो और एक दूसरे से बात नहीं करना बोलने पर हम दोनो चुपचाप बैठे रहे और दस मिनट बाद मैं उठकर मेरी पत्नी के पास गया और हम दोनो उक्त व्यक्ति को देखे तो घर पर नहीं था और सोने- चांदी का जेवरात एवं नगदी रकम कुल जुमला 1,31,300 रूपये नहीं था । पुलिस ने धारा 420 भादवि0 का अपराध घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है । ठगी हुए सामानों में 01 जोड़ी चांदी का पायल कीमती करीबन 11,000 रूपये, 02 नग चांदी का करधन कीमती करीबन 39,600 रूपये, 01 नग सोने का मंगलसूत्र कीमती करीबन 11,160 रूपये, 01 जोड़ी सोने का टाप्स कीमती करीबन 19,540 रूपये एवं घर में रखे नगदी करीबन 50,000 रूपये, कुल 1,31,300 रूपये शामिल है। किसान ने यह भी बताया कि आरोपी मंत्र जाप कर हम दोनो को अचेत अवस्था में कर दिया । व सभी सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को लेकर मोटर सायकल में लेकर भाग गया ।
किस्सा: 2
नंदरानी यादव ने पुलिस को बताया मैं ग्राम नेवारीखुर्द की रहने वाली हूं, गृहणी कार्य कार्य करती हूं । दिनांक 08 दिसंबर .2023 को मैं एवं मेरी सास दोनो घर पर थी । कि दोपहर करीबन 12.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति अपने मोटर सायकल में जो संतरा रंग का शर्ट, काला रंग का पैंट पहना हुआ था जो मेरे घर आकर मुझे कहने लगा कि मैं आपके मां का मामा हूं, कहकर परिचय दिया और बताने लगा कि घर पर समस्या है सम्पत्ति नहीं रूक रहा है, बंधन कर देता हूं । कहकर मेरी सास को घर के बाहर बैठने बोला और मुझे तुम्हारे पहने हुये गहने को उतारकर दे दो मैं उसें फूंक झाड़ कर देता हूं उसको सात दिनों नहीं पहनना है बोलने पर मैं उस व्यक्ति को पहने हुये सोने- चांदी के जेवर को उतार कर दे दी। उसके बाद नहाकर आओ बोला फिर मैं नहाने चली गयी । नहाकर वापस आयी तो देखी वह व्यक्ति घर पर नहीं था मेरे सोने- चांदी के जेवर कुल कीमती करीबन 42,000 रूपये को धोखाधड़ी कर ले गया । आरोपी को जब मेरे द्वारा नाम पूछने पर अपना नाम नहीं बताया, और हमारे घर का जायजा लेकर कहने लगा कि मैं तुम्हारे घर व सोने- चांदी का बंधन कर देता हूं कहकर मेरी सास को घर बाहर भेज दिया और मेरे पहने हुये जेवरात सोने का 16 पत्ती काला मोती में गुथा हुआ माला, सोने का 05 पत्ती काला मोती में गुथा हुआ माला एवं 01 जोड़ी चांदी का पायल कुल कीमती करीबन 42,000 रूपये को ऊतरवा कर घर के हाल में रखवाकर बोला कि तुम सात दिनों तक सोना- चांदी मत पहनना कहकर जेवरों का गोबर एवं राख से पुजा पाठ एवं मंत्र जाप करने लगा और मुझे नहाकर आने के लिये बोला तब मैं नहाने चली गई, नहाकर घर के हाल में वापस आई तो देखी कि वह व्यक्ति घर पर नहीं था तथा मेरा सोने चांदी का जेवर नहीं था तब मैं घर से बाहर निकलकर देखी तो वह अज्ञात व्यक्ति अपने मोटर सायकल में सोने- चांदी के जेवरो को लेकर भाग गया था ।