चतुर्थ दिवसीय संस्कृत भारती कार्यकर्ता नैपुण्य वर्ग संचालित

बालोद। संस्कृत भारती द्वारा गंजपारा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 24 से 27 दिसंबर तक संस्कृत कार्यकर्ताओं के विकास के लिए नैपुण्य वर्ग का आयोजन किया गया है ।जिसमें पूरे प्रदेश भर से संस्कृत भारती के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।अवगत हो की संस्कृत के क्षेत्र में संस्कृत भाषा के विकास एवं प्रचार प्रसार हेतु संस्कृत भारती संगठन न केवल छत्तीसगढ़ में अपितु पूरे भारत सहित विश्व के अनेक देशों को संस्कृत भाषा की महत्ता एवं वैज्ञानिकता से यह संगठन परिचय कराने के लिए कृत संकल्पित हैं।संस्कृत भारती सामाजिक संगठन हैं ,जो अपने विभिन्न आयामों द्वारा सामाजिक समरसता ,सामाजिक मूल्यों को संस्कृत द्वारा बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है।जिसमें संस्कृत संभाषण के साथ ही कुटुंब प्रबोधन, बाल संस्कार केंद्र ,गीता शिक्षण, स्त्रोत पाठ आदि आयामों द्वारा सामाजिक एकता के लिए, संयुक्त परिवार की एकता के लिए कार्य कर रहा है ।संस्कृत भारती का कार्य छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों में है इसका प्रमुख कार्य संस्कृत संभाषण के द्वारा संस्कृत जन भाषा बनाने के उद्देश्य को चरितार्थ करना है क्योंकि भारत की मूल भाषा संस्कृत है। यह सभी भाषाओं की जननी है। इसी भाषा में वेद ,पुराण, उपनिषद, आयुर्वेद, धनुर्वेद ,योग, वास्तु शास्त्र इत्यादि का अमूल्य ज्ञान भंडार सुरक्षित है।संस्कृत भारती का मानना है कि भारतीय समाज जब संस्कृत की ओर लौटेगा तभी विश्व गुरु बन पाएगा।संस्कृत भाषा को बिना अपनाए विश्व गुरु बनाना कठिन होगा।
इन्हीं सभी उद्देश्यों को लेकर संस्कृत भारती संस्कृत संभाषण का आंदोलन कर रही है। छत्तीसगढ़ में विगत 25 वर्षों से संस्कृत भारती लोगों को संस्कृत सीखा रही है ।आज छत्तीसगढ़ में अनेक ऐसे परिवार हैं, जो पूर्ण रूपेण संस्कृत भाषी परिवार हैं, वहां आबाल वृद्ध शिक्षित, अशिक्षित सभी संस्कृत में ही बात करते हैं।इसी लक्ष्य को और मजबूती प्रदान करते हुए बालोद सरस्वती शिशु मंदिर गंजपारा संस्कृत भारती द्वारा कार्यकर्ताओं में नेतृत्व क्षमता,व्यक्तित्व विकास के लिए यह अभ्यास वर्ग आयोजित है। जिसमें प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह सेंगर, प्रांत मंत्री डॉ दादू भाई त्रिपाठी,प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार, श्री प्रवीण झाड़ी, प्रांत संगठन मंत्री श्री हेमंत साहू, डॉक्टर वैभव बसंत कान्हे, श्री उमेश चंद्राकर, श्री राकेश तिवारी, श्री चमन लाल कलिहारी ,श्री टीभू राम गंगबेर , श्री पुरुषोत्तम देशमुख, पुर्णोत्तम साहू, श्री मेघनाथ साहू ,श्रीमती तुलसी डोंगरे, श्री लीलाधर साहू, श्री गोरेलाल शर्मा, श्री वीर सिंह ठाकुर, श्री देवेंद्र साहू एवं प्रशिक्षणार्थी गण उपस्थित है। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन श्री नरेंद्र साहू कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page