किसी भी तरह के प्रलोभन या बहकावे में ना आए, जरूर करें मतदान: उमेश सेन
बालोद । बालोद नगर के जागरूक नागरिक उमेश कुमार सेन ने जनता से अपील की है कि अपना मतदान सही उपयोग करें और ऐसे व्यक्ति को चुने जो राष्ट्रहित राज्यहित में कार्य करें। किसी भी प्रलोभन और लालच में ना आए। उन्होंने कहा मैं आप सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करें। उम्मीदवार के तरफ से किसी भी तहत के लालच और बहकावे में न आए। जो प्रत्याशी राष्ट्रहित देश हित राज्यहित के प्रति समर्पित हो ऐसे ही प्रत्याशी को चुने धन बल से वोट प्राप्त करेगा, वाला कल हमारे अधिकारों का ही हनन करेगा। भष्टाचार करते हुए कालाधन का साम्राज्य खड़ा करेगा और बाहुबली बन कर समाज का शोषण करेगा। इसलिए बिना किसी प्रलोभन के अपना मताधिकार का सही उपयोग करने में अपनी भागीदारी निभाएं। जीतकर गायब होने वाले प्रतिनिधि अब नहीं चलेगा। काम करने वाले प्रतिनिधि चाहिए। आज मतदाता जागरूक हो चुका है । अपने अधिकारों का महत्व को समझना है और किसी भी प्रकार के लोभ मोह में भटककर अपना सम्मान न खोयें। और प्रबल भारत के निर्माण के लिए निष्पक्ष मतदान करें। जनता बहुत भोली भाली होती हैं, मेरा निवेदन है कि
किसी के बहकावे में न आयें। सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। प्रत्येक पांच वर्षों में आने वाला यह त्योहार चुनाव का समय और विशेष रूप से विधानसभा चुनाव जिसमें कि हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा अवसर होता है। जब आप अपने विधानसभा क्षेत्र में अपने राज्य में विकास की दृष्टि रखने वाले नई सोच रखने वाले और जनता की प्रत्येक तकलीफ में उनका साथ देने और सुनने वाले व्यक्ति को हम और आप को चुनने का अवसर मिलता है। यह अवसर हमें खोना नहीं चाहिए। हमें ऐसे व्यक्ति को चुनने का प्रयास करना चाहिए, जो राष्ट्रहित देशहित राज्यहित में जिसकी सकारात्मक सोच हो।