छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन की विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के साथ डेलीगेशन संपन्न

बालोद। छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई बालोद के पदाधिकारियों ने बालोद जिला शिक्षा अधिकारी के पी मुकुल साव से प्रत्यक्ष भेंट मुलाकात करते हुए अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर चर्चा की, जिसमें प्रमुख रूप से समयमान वेतनमान प्रस्ताव और पुनः प्रस्ताव, परामर्शदात्री बैठक आहूत करने, संजय मार्टिन यूडीटी का निलंबन बहाली, यूडीटी से एचएम पदोन्नति हेतु प्रस्ताव, एलबी संवर्ग शिक्षकों का ई कोश में जीपीएफ कटौती नहीं दिखाई जाने संबंधी, एलबी संवर्ग के शिक्षकों का जीपीएफ कटौती 12% अधिक करना चाहते हैं उनके संबंध में प्रावधान और लोक शिक्षण संचालनालय में प्राचार्य पदोन्नति की स्थिति पर चर्चा की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष राधेश्याम साहू सहित बालोद संगठन के ब्लाक अध्यक्ष, तहसील संयोजक कर्मचारी अधिकारी संगठन तामेश्वर कौशल सहित अन्य मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रभान निर्मलकर,डौंडी लोहारा विकासखंड अध्यक्ष प्रेम सिंह कोलियारे ,सचिव प्रमोद बाजपेई ,तहसील अध्यक्ष डौण्डी लोहारा मनसुखदास साहू ,तहसील सचिव भूधर दास जोशी ,जिला पदाधिकारी राजेंद्र कृष्ण खिलरिया, गुंडरदेही विकासखंड अध्यक्ष गिरीश देवांगन, इंद्रजीत बनपाल, डौंडी विकासखंड अध्यक्ष जय सिंह भारद्वाज, सचिव तिलक मण्डावी, गुरुर विकासखंड अध्यक्ष डीडी साहू, सचिव वेद प्रकाश वर्मा, काशीराम साहू आदि ने भी मांगों पर विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

You cannot copy content of this page