मोदी सरकार के फैसले पर लगी सुप्रीम मुहर, 370 आर्टिकल रद्द करने का फैसला बरकरार, भाजपाइयों ने मनाया हर्ष
‘एक देश एक संविधान’, आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भाजपा ने किया स्वागत
बालोद। सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है। पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि देश को तोड़ने वाले धारा 370 को लगाने वाले फैसले का देश ने लंबा समय संताप झेला था। धारा 370 को निरस्त करने के फैसले को बरकरार रखने का सुप्रीम कोर्ट का जो निर्णय आया है, वह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि देश की एकता अखंडता को कायम रखने वाला यह निर्णय है। देश का कोई नियम है तो हर नागरिक के लिए उसे लागू होना चाहिए। 370 रद्द होने के बाद से जम्मू कश्मीर में अमन शांति बढ़ी है और लोग खुश हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने जब से कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया है वहां सेना का मान सम्मान बढ़ा है और अमन चैन भी बढ़ी है। लोग स्वतंत्रता से जी रहे हैं और अपना व्यापार कर रहे हैं।
मोदी सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने वैध माना
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले को वैध माना है। सीजेआई ने कहा, जम्मू कश्मीर के पास भारत में विलय के बाद आंतरिक संप्रभुता का अधिकार नहीं है। अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने और 30 सितंबर 2024 तक चुनाव कराने के लिए कहा है।
इतिहास हुआ आर्टिकल 370
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा। 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रभाव को खत्म कर दिया था, साथ ही राज्य को 2 हिस्सों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था और दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था। 4 साल, 4 महीने, 6 दिन बाद मोदी सरकार के फैसले पर ‘सुप्रीम’ मुहर लगी है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी किया फैसले का स्वागत
संविधान के अनुच्छेद 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने वालो में वरिष्ठ नेता रमन टुवानी, शाहिद खान, प्रतिभा चौधरी, लीला शर्मा, पालक ठाकुर, लक्ष्मीचंद नूनीवाल, सुरेंद्र देशमुख, लालचंद नूनीवाल, मणिकांत बघेल, कमलेश सोनी, शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, संतोष कौशिक, अमित चोपड़ा, नितेश वर्मा, गिरिजेश गुप्ता, नरेंद्र सोनवानी, विनोद जैन, दीपक देवांगन, राजेन्द्र कानेकर, अम्बिका यादव, सुनीता मनहर, पंकज आहूजा, बंटी बाफना, दयाल बघेल, मनीष माधवानी, तुलसी यादव, प्रीतम यादव, रिंकू अग्रवाल, शेरू जसूजा, परस साहू, समीर खान, मनोहर साहू, गजेंद्र यादव आदि प्रमुख है।