शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के राजनीति विज्ञान विभाग में शिक्षक पालक बैठक का आयोजन
राजनांदगांव । शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर के निर्देशन एवम विभागाध्यक्ष डॉ अंजना ठाकुर के मार्गदर्शन में राजनीति विज्ञान विभाग में शिक्षक पालक बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में विभागाध्यक्ष डॉ अंजना ठाकुर ने उपस्थित पालकों का स्वागत किया तथा उन्हें विभाग से संबंधित जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने पलको से आग्रह भी किया की वे विभाग को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी दे। पालकों ने विभागीय गतिविधियों एवम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रशंसा की। उक्त बैठक में श्री ईश्वर श्रीवास,श्री सी एस ठाकुर,श्रीमती मंजू देवांगन,श्रीमती माधुरी मार्को,श्री वीर पाठक आदि पालक गण उपस्थित रहे।