राजनांदगाव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के एल टांडेकर के निर्देशन एवम विभागाध्यक्ष डॉ अंजना ठाकुर के मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा दिवस के अवसर पर दिनांक 6.12.23 को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो हेमंत नंदगौरी, सहायक प्राध्यापक,विधि, शासकीय जे योगानंदम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर रहे।उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि भारत में इस दिवस की शुरुवात 1968 के सिविल डिफेंस अधिनियम के अंतर्गत 6 दिसंबर 1971 से हुई है।इस अधिनियम को लागू करने का कारण देश के नागरिकों को जागरूक करना है। आगे उन्होंने कहा कि एक देश का कर्तव्य है की वह अपने नागरिकों की सुरक्षा केवल बाहरी आक्रमण से ही न करे बल्कि उन अन्य चीजों से भी करे जो नागरिकों की सुरक्षा खतरे में डाल सकते हैं जैसे प्राकृतिक आपदाएं, महामारी, भुखमरी, गरीबी आदि उन सभी से देश के नागरिकों की सुरक्षा करे क्योंकि सुरक्षा की अवधारणा बहुत व्यापक है। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि के स्वागत से हुई। कार्यक्रम का संचालन प्रो संजय सप्तर्षि ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डा राजकुमार बंजारे ने किया।उक्त अवसर पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Post Views: 192