मिचौंगा चक्रवात की होगी एंट्री,,,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बालोद। प्रदेश में बंगाल के खाड़ी से निम्न स्तर पर नमी का आगमन लगातार जारी है जिसके कारण प्रदेश में दिनांक 30 नवंबर को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है किंतु वृद्धि का क्रम बनने की संभावना है। अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है । मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के कारण आकाश में हल्के बादल बने रहने की सम्भावना है । वहीं एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण अंडमान सागर के उपर स्थित है । यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और ज्यादा प्रबल होकर अवदाब के रूप में 30 नवंबर को दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उपर पहुंचने की सम्भावना है । इसके बाद यह और ज्यादा प्रबल होकर गहरा अवदाब और फिर चक्रवाती तूफान (मिचौंग) के रूप में 02 दिसम्बर को दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की सम्भावना है ।
प्रदेश में इसका असर 03 दिसम्बर से प्रारंभ होने की सम्भावना है । जो बस्तर संभाग से प्रारंभ होगा । 04 दिसम्बर से मध्य छत्तीसगढ (दुर्ग रायपुर और बिलासपुर संभाग के जिलों में) में भी असर की शुरुआत होने की सम्भावना है ।