भर्रीटोला हायर सेकेंडरी स्कूल में भी हुई 45000 के सामानों की चोरी
बालोद। जहां गुरुर ब्लॉक के अरमरीकला आत्मानंद स्कूल में विगत दिनों करीब 2 लाख के कंप्यूटर सेट और सामानों की चोरी का मामला सामने आया था। वही डौंडी क्षेत्र के भर्रीटोला हायर सेकेंडरी स्कूल में भी 45000 के समान पार हो गए हैं।
दोनों घटनाएं विगत दोनों रविवार और गुरु नानक जयंती के अवकाश के दौरान हुई है और अरमरीकला के मामले में सनौद पुलिस जांच कर रही है। अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। तो भर्रीटोला मामले में भी डौंडी पुलिस जांच में जुटी हुई है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय भर्रीटोला के व्याख्यता केएल देवांगन ने बताया 25/11/2023 को शनिवार होने पर स्कुल सुबह 07 बजे से 11.30 बजे तक लगाया गया था इसके बाद छुट्टी होने पर स्कूल को बंद कर दरवाजा में ताला लगाया था। 26-27/11/23 को शासकीय अवकाश होने से स्कूल बंद था। दिनांक 28.11.2023 को मैं सुबह 09.30 बजे स्कूल पहूंचा तो देखा प्राचार्य कक्ष से लगा कमरा का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था, अंदर जाकर देखा तो कमरे में रखे कम्प्युटर सेट 02 नग, मनीटर 01 नग, कीबोर्ड 04 नग, ब्लू-टूथ युक्त बडा साउंड बाक्स 02 नग, प्लासिटक कुर्सी 03 नग, सीसीटीवी कैमरा 01 नग पुरानी इस्तेमाली जुमला कीमती 45,000 रूपया नही था, कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 25/11/23 से 28/11/23 के दरम्यान चोरी कर ले गया है, जिसकी सूचना मैं दिनांक 28.11.23 को स्कुल स्टाफ एवं प्राचार्य तथा शाला विकास समिति का अध्यक्ष एवं ग्राम सरपंच को घटना के बारे में बताया हूं । सलाह ने बाद थाने में रिपोर्ट लिखाई गई।