November 22, 2024

हरेन्द्र उमरे को सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच के प्रदेश संयोजक के साथ ही मिला अहम जिम्मेदारी

भिलाई। सेन संगवारी सामाजिक उत्थान मंच का प्रदेश संचालन समिति का बैठक भिलाई में आयोजित किया गया। समाज के युवाओं महिलाओं आदि सभी वर्गों तक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, वैवाहिक संबंध, विधिक सहायता, नशामुक्ति अभियान, सम्मान समारोह और महिला उत्थान की दिशा में चर्चा कर समाज के हर वर्ग के व्यक्ति तक इसकी जानकारी कैसे पहुंचाई जाए।

इसके लिए एक रोड मैप बनाने का प्रयास बैठक में किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से भिलाई निवासी अधिवक्ता श्री हरेन्द्र उमरे को प्रदेश संयोजक बनाया। साथ ही उपस्थित अन्य सभी प्रान्तीय संचालन समिति प्रदेश सह संयोजक के रूप में अलग अलग क्षेत्रों के प्रभारी के रूप में कार्य संचालित करेंगे। इसमें प्रदेश संयोजक श्री हरेन्द्र उमरे को विधिक सहायता, श्री तुलेश्वर सेन को नशामुक्ति अभियान, श्री नागेश सेन एवं श्री हीरा श्रीवास को शिक्षा एवं रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन, श्री नूतन सेन एवं खिलावन सेन को स्वास्थ्य सूचना एवं रक्तदान, श्री प्रितपाल सेन एवं नरेश सेन को वैवाहिक मंच, श्री परमानन्द सेन एवं श्री द्वारिकाधीश सेन को प्रतिभाशाली छात्र, नागरिक, कलाकार आदि सम्मान एवं लोकनाथ सेन को मंच के समन्वय एवं संगठन की जिम्मेदारी दी गई। वर्तमान में जो कार्य चल रहें है उसे सोशल मीडिया से जमीनी स्तर पर आरंभ करने एवं प्रत्येक जिले में पहुंचाने के लिए आगामी समय में प्रत्येक जिले के लिए जिला प्रभारी एवं ब्लाक प्रभारी की जिम्मेदारियां दी जाएगी । इसके लिए कुछ दिन पुर्व मंच द्वारा नाम आमंत्रित किए गये थे, जिन्हें वर्तमान में प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में अपने अपने जिले और ब्लाक में कार्य दिया जाएगा । जिसके पश्चात सभी प्रतिनिधियों की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन उनकी आवश्यकता और आगामी कार्य विस्तार के दृष्टि से किया जाएगा , साथ ही बैठक मेें यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी समय में पुरे प्रदेश के सभी जिलों में क्रमशः सेन संगवारी सामाजिक मार्गदर्शन केन्द्र की स्थापना किया जाएगा जो माह में अंतिम एक दिन खोला जाएगा। इसके लिए सर्व प्रथम बलौदाबाजार- भाठापारा जिले में आगामी कुछ माह में आदर्श सेन संगवारी सामाजिक मार्गदर्शन केन्द्र बनाया जाएगा।

You cannot copy content of this page