चोरों के हौसले बुलंद: पांचवी बार चोरी की वारदात, अरमरीकला के आत्मानंद स्कूल में 20 कंप्यूटर सेट हुई चोरी, 2 लाख का सामान गायब
जांच में जुटी सनौद पुलिस सहित स्पेशल स्क्वॉड की टीम, शाला प्रबंधन की कार्य शैली पर भी उठा सवाल, लगातार चोरी के बाद भी सुरक्षा के नाम पर कोताही
बालोद/ गुरुर। गुरुर ब्लॉक के सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम अरमरीकला के आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में 20 कंप्यूटर सेट चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी कब हुई है इसकी स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन घटना शनिवार से सोमवार के बीच रात की बताई जा रही है। शनिवार को स्कूल में प्रैक्टिकल हुआ। जिसके बाद 2 बजे स्कूल बंद करने के बाद सभी शिक्षक और बच्चे घर चले गए ।फिर रविवार और सोमवार को गुरु नानक जयंती के चलते अवकाश रहा। मंगलवार को घटना की जानकारी चपरासी को दोपहर 3:30 बजे के समय हुई। जब वह आईसीटी लैब के तरफ दरवाजा बंद करने के लिए पहुंचा था। सभी कंप्यूटर सेट आईसीटी लैब में दिवाली के बाद से शिफ्ट किए गए थे। वहीं पर ही प्रैक्टिकल शनिवार को हुए थे। उक्त कंप्यूटर सेट को वहां शिफ्ट किए जाने की जानकारी कुछ ही बच्चों और शिक्षकों को थी। लैब के इंचार्ज लिकेश्वर साहू ने बताया कि अज्ञात चोर द्वारा चैनल गेट का ताला तोड़ने के बाद आईसीटी लैब का ताला तोड़कर चोरी की गई है। एक-एक सेट की कीमत 10000 माने तो 20 सेट मिलाकर लगभग 2 लाख की चोरी हुई है। क्योंकि मामला आत्मानंद स्कूल से जुड़ा हुआ है इसलिए उच्च स्तरीय छानबीन हो रही है। घटना की जानकारी हमने सनौद पुलिस को दे दी है। स्पेशल स्क्वाड टीम भी जांच कर रही है।
चोरी की ये पांचवी घटना
हैरान करने वाली बात ये भी है कि अरमरीकला क्षेत्र के स्कूल में चोरी की लगातार वारदात हो रही है। यह पांचवी घटना थी। इसके पहले भी यहां चोरी हो चुकी है। अब तक दस लाख तक की चोरी हो चुकी पर आरोपी पकड़ से बाहर हैं। पूर्व में जब चोरी हुई थी तो अज्ञात चोर कैमरे का डीवीआर भी ले गए थे। जिसके बाद नया डीवीआर भी नहीं लगाया गया था। ऐसे में दोबारा हुई इस चोरी में पुलिस को कैमरा रिकॉर्ड से संबंधित कोई सुराग ही नहीं मिल रहा है। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है। इसके पहले भी यहां से एलईडी टीवी चोरी हुआ था। जिसे पिकरीपार में एक पैरावट में छुपा कर रखा गया था। दो टीवी बाद में बरामद हुआ था लेकिन बाकी सामान नहीं मिले। लगातार चोरी से कानून और पुलिस व्यवस्था पर ही सवाल उठने लगा है। साथ ही आत्मानंद स्कूल प्रबंधन भी लगातार हो रही चोरी की घटना से घेरे में है। गांव में जन चर्चा तो इस बात की है कि चोरी सरकारी स्कूल में हो रही है इसलिए प्रबंधन इस विषय को गंभीरता नहीं ले रहा है। तो लगातार पांचवीं चोरी होने पर शाला समिति के लोग स्वयं से संज्ञान लेने के लिए स्कूल पहुंचे तब जाकर प्रबंधन ने लोगों को जानकारी दी। लगातार पांच बार चोरी होने के बाद भी अब तक आरोपी पकड़ से बाहर है। यह भी एक बड़ी गंभीर बात है। चोरों के हौसले बुलंद है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कोताही भी बरती जा रही।