सावधान: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए जारी किया यह निर्देश, बदली, बारिश की होगी एंट्री
बालोद। देवउठनी के बाद से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जहां एक ओर ठंड बढ़ रही है तो वही बदली छाए रहने से बारिश के आसार भी नजर आ रहे हैं। मौसम का यह बदलता रुख लोगों के जनजीवन को भी प्रभावित कर सकता है तो वही खेती किसानी पर भी असर पढ़ने की आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान जारी किए हैं ।जिससे मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ प्रभावित होने वाला है। लेकिन इसका कुछ असर स्थानीय क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। क्षेत्र में छाई हुई बदली आने वाले दिनों में मौसम के बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। रायपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मध्य पाकिस्तान और उससे लगे क्षेत्र में 3.5 किलोमीटर से 9.4 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है इसका अक्षय 73 डिग्री पूर्व और 20 डिग्री उत्तर है।
एक प्रेरित चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर गुजरात और उससे लगे दक्षिण राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर मध्य प्रदेश के मध्य में 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।प्रदेश में दिनांक 28 नवंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, किंतु 29 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट, जबकि अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है।
प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के आकाशीय बिजली गिरने की भी सम्भावना है।वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है ।