दिल्ली की टीम ने महिला कमाण्डों के कार्यों को देख कहा: वाह!
तीन सदस्यीय टीम ने जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर देखा काम
बालोद। जिले में कार्यरत महिला कमाण्डों किसी परिचय की मोहताज नही है। वे अपने सेवा भावी कार्यों के आधार पर अपनी विशेष पहचान स्थापित कर चुकी है। उसे देखने, सुनने, समझने तथा उसे कवरेज करने के लिये दिल्ली से एक राष्ट्रीय मीडिया न्यूज 18 नेटवर्क की तीन सदस्यीय दल दीपशिखा, राजेन्द्र सिंग एंव राजेश्वर दिल्ली से गुण्डरदेही पहुँचे। कार्यालय में महिला कमाण्डों का गठन, प्रशिक्षण तथा वार्तालाप हुई, पुराना हाई स्कूल मैदान में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण सम्पन हुआ। ग्राम खर्रा पहुँचकर दीया बनाते देखा। डौंडीलोहारा क्षेत्र के ग्राम-पापरा पहुंचकर बालिका शिक्षा हेतु दान एकत्र कर बालिकाओं को कापी पेन वितरण करना तथा कमाण्डों का रात्रि कालिन गस्त को कवरेज किया गया ।
दीपशिखा सिंग ने बतलाया कि पूरे भारत में 25 प्रविष्ट कार्यों एवं लोगों का चयन किया गया है, जिसमें बालोद जिला भी शामिल है। इस प्रकार महिलाओं को अपने घरों से निकलकर कार्य करते वह भी निःशुल्क । ये जानते ही टीम के मुंह से बरबस ही निकल गया वाह भई बालोद जिला। महिला कमाण्डों के इस कवरेज को भारत में तो दिखलाया जायेगा साथ ही इसका प्रसारण विदेशों में भी होगा। पद्म श्री शमशाद बेगम ने बतलाया इस अवसर पर एक सौ साठ महिला कमाण्डों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई है। इस अवसर पर जागेश्वरी देशमुख, डामिन, देवकी, तीजन बाई, भीमेश्वरी शांडिल्य, रमला यादव, खुमेश्वरी दल्ली, जानकी, सोहद्रा जुनवानी, सावित्री खैरवाही, जागेश्वरी, सुशीला जोरातराई, खोरबाहिरिन हरदी, पुष्पा, छत्री मचौद, प्रेमबती, चन्द्ररेखा दनिया सरिता, प्रर्मिला सिकोसा, त्रिवेणी, खेमीन खर्रा का सक्रिय योगदान रहा।