अरौद में गौरा गौरी की बाजे के साथ निकाली शोभायात्रा,आराधना मे जुटे लोग

बालोद। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य मे गौरा गौरी की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम अरौद में गौरा गौरी स्थापना एवं झांकी की मनमोहक प्रस्तुति ग्राम के आदिवासी नवयुवक मंडल आदिवासी समाज और समस्त ग्राम वासी की सहयोग से गौरा गौरी की स्थापना किया गया एवं डीजे की धुन पर ग्राम के गलियों में झांकी के माध्यम से रैली निकल गया।

इस कार्यक्रम में श्री किशोर कुमार श्री घनश्याम

श्री भुवन लाल श्री भिखारी राम श्री केदारनाथ विजय कुमार रमेश कुमार सहित ग्रामीणों का भरपुर योगदान रहा।