November 23, 2024

गाँव, गली, चैक-चैराहों के साथ-साथ चरवाहों एवं सभी वर्गों के लोगों के बीच पहुँचकर दिया जा रहा है मतदाता जागरूकता का संदेश

बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिले में हर स्तर से प्रयास किए जा रहे है।

इसके अंतर्गत जिले में शहरों एवं कस्बों के अलावा गाँव, गली, चैक-चैराहांे के साथ-साथ मवेशी चराने वाले चरवाहों तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों के बीच पहुँचकर मतदान तिथि 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत खेतीहर, मजदूरों एवं किसानों के साथ-साथ चरवाहों को भी मताधिकार के महत्त्व की जानकारी दी जा रही है।

इस दौरान मतदाताओं एवं आम नागरिकों को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्त्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने की अपील की जा रही है। इस दौरान गाँव, शहरों एवं कस्बों में आकर्षक रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।

You cannot copy content of this page