मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं में किया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मानव श्रृंखला निर्माण कर एवं आकर्षक रंगोलियां बनाकर तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दिया जा रहा है मताधिकार प्रयोग करने का संदेश

बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिले के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ शिक्षण संस्थाओं में भी निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसके अंतर्गत माँ बहादुर कलारीन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर, शासकीय नवीन महाविद्यालय बेलोदी तथा ग्राम सांकरा में स्कूली विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन कर मतदाताओं एवं आम नागरिकों को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया।

इस दौरान महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण कर तथा आकर्षक रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर एवं महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान विद्यार्थियों को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान ग्राम सांकरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

You cannot copy content of this page