महतारी वंदन योजना की घोषणा से खिले महिलाओं के चेहरे, भाजपा के लिए मददगार होगी यह घोषणा, महिला मतदाताओं को रिझाने में मिल रही सफलता, देखिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

भाजपा द्वारा प्रत्येक महिलाओं को 12000 सालाना दिए जाने की घोषणा हो सकती है गेम चेंजर साबित, महिला मतदाताओं पर पड़ेगा इसका खास प्रभाव, घोषणा के बाद से महिलाओं में हो रही महतारी वंदन योजना की जमकर चर्चा

बालोद । भाजपा के घोषणा पत्र में इस बार महिलाओं के लिए खास घोषणा हुई है। बात हो रही है महतारी वंदन योजना की। जहां एक ओर सभी पार्टियों ने किसानों को तो अपने केंद्र में रखती आई है तो इस बार भाजपा ने महिलाओं पर भी अपना ध्यान केंद्रित किया है। उक्त महतारी वंदन योजना में अगर भाजपा की सत्ता छत्तीसगढ़ में कायम होती है तो हर महीने प्रत्येक विवाहित महिला को ₹1000 यानी पूरे साल के ₹12000 मिलेंगे। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। गुगल फॉर्म भरने एक क्यूआर कोड जारी किया गया है। जो ये है।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeE-xbcKFPV7wLWhC1xO9zbQT2dy_D_zzzlqjYwO5-oujUohw/viewform?pli=1

फार्म का नमूना भी जारी किया गया है। जिसमें जानकारी भरकर संबंधित भाजपा कार्यालय में देकर इस योजना से जुड़ा जा सकता है। महतारी वंदन योजना की घोषणा के बाद से महिला मतदाताओं में इसकी जमकर चर्चा छिड़ी है। महिलाओं के बीच चर्चा हो रही है कि कोई तो पार्टी है जिन्होंने हम पर ध्यान दिया है। इसका अच्छा खासा लाभ आने वाले चुनाव में भाजपा और उनके संबंधित प्रत्याशियों को मिल सकता है ।वहीं महिलाओं को ही राहत देने के लिए खासतौर से गरीब परिवार की महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर देने की बात भी घोषणा पत्र में भाजपा ने कही है। यह दोनों घोषणाएं भाजपा के सत्ता में आते ही लागू होगी और पहले महीने से ही महतारी वंदन योजना का पैसा मिलना शुरू होने की बात सामने आ रही है। बालोद जिले में भी इस बार महिला मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिसके मद्देनजर उक्त योजना को लागू किए जाने की घोषणा अब काफी मायने रखती है। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा इन खास घोषणाओं के बलबूते लोगों के बीच प्रचार प्रसार में जुटी हुई है। ताकि कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया जा सके। हर समाज हर वर्ग की विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 दिए जाने की घोषणा का विशेष प्रभाव महिला मतदाता वर्ग में अभी से देखने को मिल रहा है। और इस बात पर मंथन शुरू हो गया है कि आने वाले चुनाव में किसे जिताना है। महिलाओं का कहना है कि कई ऐसी घरेलू महिलाएं होती हैं जिनके पास रोजगार के विशेष साधन नहीं होते और परिवार के अपने बड़े बुजुर्गों या पति पर निर्भर होते हैं। उनके लिए यह महतारी वंदन योजना काफी मददगार साबित होगी ।छोटे-मोटे खर्चे महिलाएं इससे वहन कर सकेंगे और तो और ₹500 में सिलेंडर मिलने से उन्हें महंगाई से भी काफी हद तक राहत मिलेगी।

यह जानकारी मांगी जा रही है

महतारी वंदन योजना के तहत हर विवाहित महिला को हर महीने ₹1000 दिए जाएंगे। इस संबंध में भाजपाइयों द्वारा आवेदन भी लिया जा रहा है। जिसके तहतआवेदिका का नाम, पति का नाम, संपर्क नंबर, गांव या वार्ड का नाम, ब्लॉक, तहसील, जिला का नाम और परिवार में विवाहित महिलाओं की संख्या आदि जानकारी हस्ताक्षर सहित मंगाए जा रहे हैं। हालांकि यह योजना भाजपा के सत्ता में आने पर ही लागू होगी। लोगों को खास तौर से महिलाओं को इस योजना के प्रति जागरूक करने के लिए आवेदन का नमूना भी जारी किया गया है। ताकि महिलाएं इस योजना का महत्व समझे।

बेटी पैदा होने पर खाते में जमा होगा डेढ़ लाख

वहीं भाजपा द्वारा महिलाओं को अपनी विशेष बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सोच को ध्यान में रखते हुए एक घोषणा यह भी की गई है कि किसी परिवार में बेटी पैदा होती है तो उनके खाते में डेढ़ लाख रुपए जमा करा जाएगा । ये घोषणा भी महिला वर्ग को काफी प्रभावित कर रही है। कुल मिलाकर देखा जाए तो महिलाओं के हित में भाजपा की तीन-तीन घोषणाएं इस चुनाव में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। अगर बीजेपी इन घोषणाओं को लेकर अच्छे से महिला मतदाताओं के बीच अपने जनाधार बढ़ाने की दिशा में काम कर पाए तो? इन घोषणाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित करते हुए भाजपा के लोग मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं।

जानिए बालोद जिले में महिला मतदाताओं की स्थिति

जानकारी के अनुसार बालोद में कुल 6 लाख, 88 हजार, 281 मतदाता हैं. इनमें 3 लाख, 38 हजार, 582 पुरूष मतदाता हैं. जबकि 3 लाख 49 हजार 688 महिला मतदाता है. वहीं, 11 थर्ड जेंडर मतदाता भी जिले में हैं. सर्विस वोर्टर्स की संख्या 2669 है. 18 से 19 वर्ष के नये मतदाताओं की संख्या 26 हजार 25 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6360 है. वहीं, 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 4554 है. बालोद जिले में कुल 814 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें विधानसभा 59-संजारी बालोद के 258 मतदान केन्द्र, विधानसभा 60-डौण्डीलोहारा के 270 मतदान केन्द्र और विधानसभा 61-गुण्डरदेही के 286 मतदान केन्द्र शामिल हैं. पहले जिले में 815 मतदान केन्द्र थे.

You cannot copy content of this page