जिले में एबसेन्टी वोटर्स के लिए 07 और09 नवम्बर को होगी होम वोटिंग तीनों विधानसभाओं के लिए 11 मतदान दल गठित

बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा द्वारा अनुपस्थित मतदाताओं (एबसेन्टी वोटर्स) 80 वर्ष की आयु से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग हेतु 07 और 09 नवम्बर की तिथि घोषित की गई है। मतदान का समय प्रातः 10 बजे से शाम 05 बजे तक निर्धारित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभाओं के लिए कुल 11 रूट चिन्हांकित कर 11 मतदान दलों के टीम गठित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान दल में 02 मतदान अधिकारी एवं 01 माइक्रोआब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। उक्त मतदान दल एबसेन्टी वोटर्स को उनके घर अथवा निवास में जाकर मतपत्र द्वारा मतदान कराएंगे।

You cannot copy content of this page