जगन्नाथपुर में हुआ भव्य दशहरा का आयोजन, निकली राम और रावण दल की झांकियां, देखिए आकर्षक तस्वीरें,,,,
बालोद। ग्राम जगन्नाथपुर में विलुप्त हो रही रामलीला और विशेष दशहरा की परंपरा को इस बार नए सिरे से संजोते हुए युवा शक्ति सहित समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में भव्य दशहरा का आयोजन शुक्रवार की रात को किया गया।
इस अवसर पर आकर्षक झांकी निकाली गई। जिसमें दो अलग-अलग रथ पर राम और रावण के दल सवार थे।
जय श्री राम और जय लंकेश के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। डीजे के साथ झांकी को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। इस दौरान युवा जमकर थिरके।
बाजार चौक के के पास 30 फीट से ज्यादा ऊंचा रावण के पुतले का दहन किया गया। इस दौरान शानदार आतिशबाजी भी हुई। वहीं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के बीच संक्षिप्त रामलीला का मंचन भी हुआ। कोमल देशमुख गांव के वरिष्ठ ग्रामीण ने रावण का किरदार निभाया। जो वर्षों से यही अभिनय करते आ रहे हैं। रात्रि में मोर मयारू बेटा नाच पार्टी बिरेतरा भाटागांव की प्रस्तुति हुई ।