छत्तीसगढ़ को बचाना है या बेचना है यह तय करेंगे मतदाता, मुख्यमंत्री ने की कार्यकर्ताओं से अपील: हमारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं, लोगों को करें 15 साल बनाम 5 साल को लेकर जागरूक
पिछली बार की तरह इस बार भी होगा कर्ज माफी, सरकार बनी तो साढे 17 लाख आवास भी बनाएंगे, केंद्र पैसा दे या ना दे: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
बालोद। बालोद जिले के तीनों विधानसभा सीट के अपने प्रत्याशियों के नामांकन रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरदार पटेल मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो पिछले बार की तरह इस बार भी कर्ज माफी करेंगे। इतना ही नहीं केंद्र सरकार पैसा दे या ना दे हम अपने राज्य के गरीबों के लिए आवास बनवाएंगे। साढे 17 लाख आवास हम बनाएंगे। साढे 7 लाख आवास बनाने के लिए पहली किस्त ₹25000 हमने जारी भी कर दिए हैं। उन्होंने कहा की सक्ति जिले से नामांकन की शुरुआत करते हुए हमने वहां पर कर्ज माफी की घोषणा की। किसानों को शक्तिमान बनाना है। हम ऐसी घोषणा करते हैं तो विपक्ष के पेट में दर्द होने लगता है। वह कहते हैं कि हम रेवड़ी बांट रहे हैं। जब केंद्र के विपक्ष द्वारा अदानी को लाभ पहुंचाया जाता है और बदले उन्हे जो मिलता है तो क्या वह रबड़ी है। छत्तीसगढ़ को बचाना है या बेचना है या मतदाताओं और कार्यकर्ताओं के हाथ में है। उन्होंने कहा कि केंद्र जांच एजेंसी भेजकर छत्तीसगढ़ राज्य को बदनाम करने की कोशिश में लगी है। लेकिन हम डरने वालों में नहीं है। इस बार 75 पार का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि जनता को 15 साल बनाम 5 साल के बारे में बताइए। 5 साल में हमने जो विकास किया उसे लोगों को समझाइए। भाजपा ने जो घोषणाएं की वे अब तक पूरे नहीं हुए। उनकी सभी योजनाएं फेल नजर आ रही है। चाहे राशन कार्ड बांटने का हो चाहे चावल बांटने का हो या साइकिल वितरण योजना हो। हमने पिछले चुनाव में भी ऋण माफी की घोषणा की थी। चुनाव जीतते ही हमने ऋण माफ किया। मार्कफेड को हमने लोन गारंटी दी। उनका ब्याज हम पटा रहे हैं। तब नवंबर में धान खरीदी शुरू होगी। वरना विपक्ष धान खरीदी का अपना श्रेय लेते फिर रही है। कहते हैं इस बार धान खरीदी बायोमेट्रिक से होगा। अगर यह सिस्टम फेल हुआ तो हम धान खरीदेंगे। केंद्र सरकार लगातार अडंगा डालती रही है। कोरोना काल में भी हमने हिम्मत नहीं हारी। मनरेगा के काम शुरू रखें। लोगों को रोजगार दिलाया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना हो, भूमिहीन मजदूर योजना आदि कई योजनाएं हमने चलाई। 20 क्विंटल धान भी हम खरीदने जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं से उन्होंने हाथ उठाकर यह अपेक्षा की कि इस बार भी तीनों सीट पर जीत कर दिखाना है। छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार लाना है।