कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छेड़िया स्कूल प्रथम

गुरुर। संकुल संकुल केंद्र छेड़िया में राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एन के साहू बीआरसी गुरूर थे। अध्यक्षता यूनानी साहू प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला छेड़िया ने की। विशेष अतिथि ताजेश हिरवानी प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला धोबनपुरी रहे।

कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक छेड़िया षड प्रकाश किरण कटेन्द्र ने किया। बच्चों ने अपनी शालाओं की ओर से कबाड़ से बनाए गए शैक्षिक सामग्रियों का प्रदर्शन किए। प्राथमिक शाला छेड़िया कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही।एवं प्राथमिक शाला धोबनपुरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक शाला में प्रथम स्थान छेड़िया ने एवं द्वितीय स्थान पर पूर्व माध्यमिक शाला धोबनपुरी रहे । क्विज़ प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक शाला छेड़िया के बच्चों ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान धोबनपुरी के बच्चों ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को एन के साहू बीआरसीसी गुरूर ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्धोबधन में बताया कि कबाड़ से जुगाड़ एवं क्विज़ प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में अग्रणी होता है। कार्यक्रम में रोहित डड़सेना शिक्षक , राजकुमार पांडे , होरी लाल साहू ,लुकेश्वर नेताम ,हेमलता पवार , पुष्कर साहू , उत्तम साहू ,योगेन्द्र शिवना, तिलक यादव , मेनका कटेन्द्र ,संतोष राव कृदत्त उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page