मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों के पास आ रहे साइबर अपराधियों के फोन , इन तरीकों से हो रही धोखाधड़ी, रहिए सावधान
देवनारायण साहू, बालोद। जिले में मातृ वंदना योजना के नाम पर अज्ञात ठग फोन करके लोगों से हजारों से लाखों रुपए तक की ठगी कर रहे हैं। बालोद जिले में लगभग 10 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कुछ लोग ठगी की रकम कम होने या शर्मिंदगी के चलते पुलिस तक शिकायत नहीं करते तो कुछ जागरूकता फैलाने के लिए साइबर सेल या थाने तक अपनी समस्या बताने के लिए आते हैं। अभी नया मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम भोईनापार में सामने आया है। जहां कुछ महीने पहले एक महिला का प्रसव हुआ था। अज्ञात ठग ने उन्हें खुद को विभाग का अधिकारी बताकर 6295147460 नंबर से फोन किया था। महिला के पति से अज्ञात ठग की बातचीत हुई। जिसके कुछ अंश को हम यहां बता रहे हैं ताकि आप समझ सके कि किस तरह से झांसे में लेकर यह लोग ठगी करते हैं। अज्ञात कॉलर ने महिला के पति से कहा कि आपकी पत्नी का प्रसव हुआ था तो मातृ वंदना योजना का ₹7000 अकाउंट में डालना है। फोन पे गूगल पे आदि कुछ चलाते हो क्या? तो पति ने बताया कि फोन पे चलाता हूं। तो उन्होंने फोन पे नंबर पूछा और पति ने बता दिया। फिर उन्होंने कहा कि मैं टेस्ट करने के लिए ₹1000 आपके फोन पे में ट्रांसफर कर रहा हूं। चेक करिए। जब पति ने फोन पे ओपन करके देखा तो 1000 का मैसेज दिख रहा था। जोकि फोन पे वॉलेट के रूप में आया था। फिर कॉलर ने कहा कि फोन पे वॉलेट को खोलकर पे का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करिए तो यह रकम आपके खाते में जमा हो जाएगी। जब पति ने पे पर क्लिक किया तो 1000 का ट्रांजैक्शन फेल्ड होना बताया गया। जब पति ने कॉलर से कहा कि यह तो फेल्ड दिख रहा है तो उन्होंने पूछा कि आपके खाते में रकम कितनी है। गनीमत था कि अकाउंट में 650 रुपए थे तो फिर कॉलर ने चलो ठीक है मैं कुछ कम रकम भेज कर ट्राई करता हूं फिर उन्होंने 479 का फोन पे वॉलेट संबंधित मैसेज भेजा और पे पर इसी तरह क्लिक करने के लिए कहा। जैसे ही पति उनकी बातों में आया और पे पर क्लिक किया उनके अकाउंट से उतने ही रकम 479 रुपए कट गए। जैसे ही कटने का मैसेज आया तो पति ने कॉलर को इसकी जानकारी देनी चाही। तत्काल कॉलर ने फिर फोन काट दिया और दोबारा कई बार फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं किया। महिला के पति का कहना था कि हाल ही में उनकी पत्नी का प्रसव हुआ था तो इस योजना के तहत मिलने वाली राशि के कारण झांसे में आ गए। उन्हें लगा कि फोन पे के जरिए पेमेंट हो जाएगा। जब बैलेंस कटा तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। गनीमत था कि उनके अकाउंट में कम पैसे थे। वरना योजना के नाम पर दी जाने वाली 6000 से 7000 रुपए उनके खाते से कट सकता था। उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनके फोन पे या बैंक अकाउंट को तो अज्ञात ठग ने हैक तो नहीं कर लिया है। वह इस संबंध में साइबर सेल में मार्गदर्शन लेने जाएंगे।
इन तरीकों से भी हो चुकी बालोद जिले में ठगी
बैंक खाता व एटीएम का ओटीपी नंबर बताने पर अकाउंट से राशि निकाली जा रही है। योजना के तहत ठग अपना फोन पे नंबर भेजकर भी ठगी कर रहे हैं। सितंबर तक का डाटा देखें तो 5 हितग्राही के खाते से साइबर ठग ने 2 लाख 72 हजार की ठगी कर ली है। आप भी मातृ वंदना योजना के हितग्राही हो तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ठग के पास मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों की सूची है। आपको भी कॉल कर आपके खाते से राशि उड़ा सकते हैं।
इन मोबाइल नंबरों से फोन आए तो हो जाएं सावधान
सुरेगांव थाने अंतर्गत एक हितग्राही के मोबाइल पर 8981360201 नंबर से फोन आया। योजना की राशि दिलाने के नाम पर खाते नंबर, एटीएम का ओटीपी मांगा। खाते से 99 हजार 752 रुपए गायब हो गए। इसी तरह बालोद थाना अंतर्गत एक हितग्राही के मोबाइल पर 8541968072, 6290896266 इस नंबर से ठगी की।
रनचिरई थाने अंतर्गत 9062366128 व 7609988995 नंबर से हितग्राही को फोन कर बैंक का डिटेल लेकर खाते से 30 हजार रुपए निकाल लिए। डौंडीलोहारा थाना अंतर्गत एक हितग्राही को 6290973238 नंबर से फोन कर 37 हजार 795 रुपए की ठगी की। देवरी थाना अंतर्गत भी एक हितग्राही को 8210710095 नंबर से फोन कर बैंक डिटेल लेकर खाते से 99 हजार 911 रुपए की ठगी कर ली। हीरापुर के दो लोगों के खाते से भी 10 व 11 हजार निकालकर कुल 21 हजार की ठगी की जा चुकी है। ठग ने मोबाइल 9140306964, 9354235677 नंबर में कॉल कर ठगी की। जिला महिला बाल विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ठग लोगों को मातृ वंदना योजना के तहत लाभ दिलाने हितग्राही को झांसे में लेकर उनके खाते से राशि निकाल रहे हैं। परियोजना अफसरों को कहा गया है कि हर गांव व हितग्राहियों के घरों में जाकर उनको बताएं। इस योजना के तहत किसी कॉल आता है या फिर आपका पूरा डिटेल बैंक खाता व ओटीपी मांगते हैं तो न दे।