कलेक्टर ने ली अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण समिति की बैठक
बालोद ।
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण समिति की बैठक आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बताया गया है कि छ.ग.2002 संशोधन अधिनियम 2022 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय को 49 प्रकरण प्राप्त हुए। जिसमें से समिति के समक्ष रखे गए सभी 10 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया। सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग ने बताया कि बालोद जिले के अंतर्गत प्राप्त कुल 49 प्रकरणों में से अब तक 13 प्रकरणों को निराकृत किया गया है, जिसमें से 08 आवासीय एवं 05 गैर आवासीय प्रकरण थे। उन्होंने बताया कि शेष 36 प्ररकणों पर दस्तावेज तथा अन्य कमियों की पूर्ति हेतु आवेदक को सूचित करने हेतु आदेशित किया गया है।