विधानसभा आम निर्वाचन 2023 मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के स्कूल, काॅलेजों में किया गया विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
रैली निकालकर तथा मानव श्रृंखला के निर्माण एवं रंगोली आदि बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत आज जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल कचांदूर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुण्डरदेही एवं कलंगपुर के अलावा अन्य शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा के राष्ट्रीय योजना के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर एवं रंगोली बनाकर ग्रामवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित रंग-बिरंगे रंगोली बनाकर सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलंगपुर के विद्यार्थियों ने गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोकतंत्र में मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे रंगोली के निर्माण करने के अलावा विशाल मानव श्रृंखला का भी निर्माण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नारे लगाकर लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने हेतु आम लोगों को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से मताधिकार करने प्रयोग करने का संदेश दिया।