November 22, 2024

हर व्यक्ति की जुबां पर है करबो मतदान

बालोद। कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन और प्रेरणा से बालोद जिला की महिला कमांडो ने अपने-अपने गांव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य प्रारंभ किया है।

पद्मश्री शमशाद बेगम ने बताया कि महिला कमांडो करबो मतदान की थीम को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य तेजी से कर रही है। जिसके लिए अलग-अलग कमांडो टीम को समय-समय पर बुलाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 अगस्त को ध्वजारोहण के पश्चात लोगों को करबो मतदान की शपथ कमांडो द्वारा ग्राम वासियों को दिलाई गई थी। इसके बाद से लगातार अभियान जारी है। घर-घर तक दस्तक देखकर तालाब, खेत, राह चलते विभिन्न कार्यक्रमों में चर्चा कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। रात्रि कालीन गश्त भी किया जा रहा है। लोगों को 18 वर्ष पूर्ण करने वालों को मतदान का अधिकार, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, नाम सुधार करवाने हेतु जागृत किया जा रहा है। सगे संबंधी जान पहचान वालों को बालोद जिला की थीम करबो मतदान की समझाइश दी जा रही बाहर जो लोग कमाने खाने के लिए गए हुए हैं उन्हें मतदान के दिन मतदान हेतु बुलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि बालोद जिला में 100% मतदान हो सके, यह प्रयास किया जा रहा है। पापरा की रहने वाली महिला कमांडो जागेश्वरी देशमुख रहती है हम प्रतिदिन करबो मतदान हेतु ग्राम संपर्क कर रहे हैं। जिससे मुझे बहुत संतुष्टि मिल रही है कि मैं अपने जिला के लिए कुछ तो योगदान दे रही हूं। मेरा और मेरी टीम लगातार कार्य जारी रखे हुए हैं।

You cannot copy content of this page